
=====================
उज्जैन। सहायक ग्रेड 3 वीरेंद्र नकवाल तहसील कार्यालय कलेक्ट्रेट उज्जैन रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए- आवेदक मदन सोनी ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन श्री अनिल विश्वकर्मा को दिनांक 28.11.2022 को आवेदन देकर शिकायत की थी कि जाति प्रमाण पत्र बनाने के एवज में सहायक ग्रेड 3 वीरेंद्र नकवाल द्वारा ₹2500 ले लिए गए हैं तथा ₹1000 की मांग कर रहा है. इस पर से मांग वेरीफाई कराई गई. तथा आज तहसील कार्यालय कलेक्ट्रेट नवीन भवन में वीरेंद्र नकवाल को ₹1000 नगद रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया ।
——————————————————————————-