नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश नीमच 21 दिसम्बर 2023

 

===========================

विकसित भारत संकल्‍प यात्रा का नीमच ग्रामीण क्षैत्र में भ्रमण कार्यक्रम

नीमच 20 दिसंबर 2023, विकसित भारत संकल्‍प यात्रा 16 दिसम्‍बर 2023 से प्रांरभ होकर 26
जनवरी 2024 तक आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के दौरान प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों में
विशेष शिविर आयोजित किये जाकर शेष रहे हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा
है। शिविरों में स्‍वास्‍थ्‍य मेले के तहत स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया जाकर आयुष्‍मान कार्ड बनाये
जा रहे है। आभाआईडी एंव बी.पी.शुगर की जॉच कर, कार्ड प्रदान किये जा रहे है।
विकसित भारत सकल्‍प यात्रा उपखण्‍ड नीमच के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित रूट के
अनुसार 21 दिसम्‍बर को ग्राम सिरखेडा प्रांरभ होकर लसूडीतंवर एंव जवासा पहुंचकर रात्रि विश्राम
करेगी। यात्रा 22 दिसम्‍बर को रेवलीदेवली, बिसलवास सोनगरा, अडमालिया, 23 दिसम्‍बर को
बामनिया, केलूखेडा एंव कोठडी इस्‍तमुरार, 27 दिसम्‍बर को पालसोडा,विशनिया, भंवरासा, 28
दिसम्‍बर को चल्‍दू अरनिया बोराना, 29 दिसम्‍बर को कुचडोद, छाछखेडी, 30 दिसम्‍बर को
चीताखेडा, दलपतपुरा का भ्रमण करेगी।
इसी तरह एक जनवरी 2024 को विकसित भारत संकल्‍प यात्रा तालखेडा, हरवार, फोफलिया, 2
जनवरी को अमावली जागीर, घसूंडी जागीर, 3 जनवरी को हरनावदा, कराडिया महाराज, 4 जनवरी को
बमोरी, बमोरा, महूडिया, 5 जनवरी को सोनियाना, राबडिया, 6 जनवरी को जमुनियाकला, जयसिंहपुरा, 8
जनवरी को चम्‍पी, जमुनियाखुर्द, 9 जनवरी को भादवामाता, सावन, 10 जनवरी को गिरदौडा,
कानाखेडा, 11 जनवरी को बरूखेडा, मालखेडा, बोरखेडीकला, 12 जनवरी को थडोली, जावी, 13 जनवरी
को भरभडिया, सेमलीचन्‍द्रावत, 15 जनवरी को दारू, बामनबर्डी ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी।
विकसित भारत संकल्‍प यात्रा 16 जनवरी को बिसलवासकला, दुदरसी, 17 जनवरी को कनावटी,
नेवड, 18 जनवरी को धनेरियाकला, जागोली, 19 जनवरी को घसूण्‍डी बामनी, डुंगलावदा, 20 जनवरी
को बोरखेडी पानेडी, पिपलोन, झालरी, 22 जनवरी को धामनिया, लखमी का भ्रमण करेगी। विकसित
भारत संकल्‍प यात्रा के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्‍त किये गये है। यात्रा में संबंधित पटवारी,
पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, ग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारी, पशु चिकित्‍सक, प्राचार्य,
जनशिक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, महिला स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता एवं अन्‍य पंचायत
स्‍तरीय कर्मचारी भी यात्रा में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें।

======================

हाईसिक्‍यूरिटी नम्‍बर प्‍लेट अनिवार्य रूप से लगवाये

नीमच 20 दिसम्‍बर 2023, जिला परिवहन अधिकारी श्री नन्‍दलाल गामड ने बताया, कि जिले एवं प्रदेश में
एक अप्रैल 2019 से पहले रजिस्‍टर्ड ऐसे वाहन चालक जिन्‍होने अपने वाहनों में अब तक हाई सिक्‍योरिटी
नम्‍बर प्‍लेट (HSRP) नही लगवाई है, उन्‍हे परिवहन विभाग ने 15 जनवरी 2024 तक का और अवसर
दिया है। वाहन चालक अपने वाहन के डीलर से सम्‍पर्क कर, नम्‍बर प्‍लेट के लिए आवेदन कर सकते है।
वाहन चालक शासन द्वारा की गई www.bookmyhsrp.com वेबसाईड पर भी ऑनलाईन आवेदन कर
सकते है। जिसमें अपने वाहन की जानकारी डाले। शुल्‍क ऑनलाईन ही जमा करना होगा। नम्‍बर प्‍लेट 7
से 10 दिवस में बनकर तैयार हो जाएगी। जिसे घर के पते पर या फिर नजदीकी डीलर के पास मंगवा
सकते है।

===================

जिले में आज इन गॉवों में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा

नीमच 20 दिसम्‍बर 2023, जिले में 16 दिसम्‍बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत
संकल्‍प यात्रा आयोजित की जा रही है। गुरूवार 21 दिसम्‍बर को विकसित भारत संकल्‍प यात्रा नीमच
क्षेत्र के ग्राम सिरखेडा,लसूडीतवंर एवं जवासा में आयोजित होगी। मनासा क्षैत्र के ग्राम सांडिया, जालीनेर,
अल्‍हेड एवं पिपलियारावजी में प्रात:10 से शाम 5 बजे तक विकसित भारत संकल्‍प यात्रा का आयोजन
किया जा रहा है।
उपखण्‍ड जावद में 21 दिसम्‍बर 2023 को ग्राम पंचायत ताल, कछाला एवं पटियाल में विकसित
भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित की जा रही है। अधिकाधिक ग्रामीणों से विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के
तहत आयोजित शिविरों में उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है।

====================

किसान सेवाराम गुर्जर के खेत पर कलेक्‍टर ने ड्रोन प्रदर्शन का जायजा लिया

नीमच 20 दिसम्‍बर 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को मनासा क्षैत्र के गॉव हतुनिया में
विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के तहत किसान सेवाराम गुर्जर के खेत पर किए गये, ड्रोन प्रदर्शन कार्य का
ग्रामीणों एवं किसानो के साथ अवलोकन कर, जायजा लिया और एसडीएम,जनपद सीईओ को निर्देश दिए, कि
वे महिला किसानो को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण दिलवाये। अग्रणी बैंक प्रबंधक को महिला समूहों का ड्रोन
खरीदने के लिए ऋण प्रकरण तैयार कर, स्‍वीकृत करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्‍टर श्री जैन ने किसान सेवाराम के खेत पर ड्रोन के माध्‍यम से फसलों का कीटनाशक
छिडकाव करने के कार्य का अवलोकन किया। किसानो ने ड्रोन तकनीक का कृषि में उपयोग करने की बात
कही और इस तकनीक को काफी उपयोगी बताया। इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, डॉ.राजेश
पाटीदार एवं श्री अरविंद डामोर एवं बडी संख्‍या में ग्रामीणजन एवं किसान उपस्थित थे।

=====================

ग्रामीणजन विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में योजनाओं का लाभ उठाये-श्री जैन
हतुनिया में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्‍टर
नीमच 20 दिसंबर 2023, जिले के ऐसे सभी पात्र हितग्राही जो, किसी कारणवश अबतक योजनाओं का लाभ
नही ले पाए है। वे विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के तहत गॉवों में आयोजित किए जा रहे, शिविरों में
उपस्थित होकर, योजनाओं की जानकारी हांसिल कर, योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत
करें। शेष रहे हितग्राही आयुष्‍मान कार्ड बनवाये। स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण करवाएं, अपनी आभाआईडी बनवाये।
शिविरों में अपनी बीपी, शुगर की जॉच करवाकर, नि:शुल्‍क जॉच कार्ड प्राप्‍त करें। केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकार
की विभिन्‍न योजनाओं की जानकारी प्राप्‍त कर, जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं। यह बात
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को मनासा क्षैत्र के गॉव हतुनिया में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के
दौरान आयोजित शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर विधायक
प्रतिनिधि श्री नरेन्‍द्र ‘’राजू’’ मारू, श्री मदन रावत, वि.स.यात्रा प्रभारी श्री नरेन्‍द्र मालवीय, सरपंच प्रतिनिधि
श्री प्रहलाद गुर्जर, एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री मुकेश निगम, जनपद सीईओ श्री अरविंद डामोर
व अधिकारी कर्मचारी तथा बडी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस मौके पर कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गॉव के क्रिकेट खिलाडियो, लाडली लक्ष्‍मी बालिकाओ,
छात्राओं, स्‍व-सहायता समूह की महिला सदस्‍यों का स्‍वागत कर, उन्‍हे सम्‍मानित किया तथा समूह की
महिलाओं से समूह द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। कलेक्‍टर श्री जैन ने
उपस्थितजनों विकसित भारत के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने की शपथ भी दिलाई। एसडीएम श्री पवन
बारिया ने यात्रा आयोजन के उद्देश्‍यों पर विस्‍तार से प्रकाश डाला और यात्रा के दौरान की जाने वाली
गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। विकसित भारत संकल्‍प यात्रा की आईईसी वेन द्वारा एलईडी के
माध्‍यम से हर घर नल से जल, आयुष्‍मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान
निधि, उज्‍जवला योजना सहित केन्‍द्र सरकार की विभिन्‍न योजनाओं पर आधारित फिल्‍मों को एलईडी के
माध्‍यम से प्रदर्शन भी किया गया। प्रांरभ में कलेक्‍टर श्री जैन ने शिविर स्‍थल पर विभिन्‍न विभागों
व्‍दारा लगाई गई स्‍टाल एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सरपंच श्री गुर्जर,पाषर्द श्री विनोद मोदी, श्री
परसराम धनगर, श्री रूपसिह गुर्जर, श्री शिवनारायण गुर्जर एंव ग्रामीणों ने साफा बांधकर, कलेक्‍टर व
अतिथियों का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया ।

======================

पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 20 दिसम्‍बर 2023, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मनासा श्री पवन बारिया द्वारा राजस्‍व
पुस्‍तक परिपत्र भाग-6/4 के तहत एक पीडित परिवार निवासी कुकडेश्‍वर की सुनिता पति रोहित खाती
की कुएं में गिरने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतका सुनिता के वारिस पति रोहित पिता छोटुलाल खाती को 4
लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

========================

बोरदिया कलां एवं आम्‍बा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर संपन्न
हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित-लाभार्थियों ने साझा किये अपने अनुभव

नीमच 20 दिसंबर 2023, नीमच जिले के विधानसभा क्षेत्र नीमच जावद मनासा में 16 दिसंबर
2023 से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू होकर, यह यात्रा प्रतिदिन विभिन्न गांवों एवं नगरीय
क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है यात्रा 26 जनवरी 2024 तक आयोजित होगी। यात्रा के दौरान
प्रतिदिन दो गांवो में शिविर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है।
नीमच जनपद क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को ग्राम बोरदिया कलां एवं सेमली
मेवाड में आयोजित की गई। जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान, जिला पंचायत
सीईओ श्री गुरूप्रसाद, यात्रा के जिला संयोजक श्री सुनील कटारिया, एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे,
तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल, जनपद सीईओ श्री राजेन्‍द्र पालनपुरे एवं श्री महेश गुर्जर, अन्य
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित यात्रा एवं शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी,
कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर आयोजित शिविर में शासन की योजनाओं से लाभांवित
हितग्राहियों ने अपने अनुभव "मेरी कहानी मेरी जुबानी" प्रस्तुत की और अपने अनुभव साझा किये।
शिविर में नवीन चिन्हित लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ पत्रों का वितरण अतिथियों द्वारा किया
गया। जावद जनपद के ग्राम आम्‍बा में भी बुधवार को स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों एवं एसडीएम
श्री राजकुमार हलदर की उपस्थिति में विकसित भारत सकल्‍प यात्रा का शिविर आयोजित किया
गया और विभिन्‍न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ पत्र वितरित किए गए।
ग्राम सेमली मेवाड में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के शिविर में ग्रामीण कलाकारों व्‍दारा
‘’धरती कहे, पुकार’’ के तहत सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में गीत संगीत प्रस्‍तुत किया गया।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने
विभिन्न देशभक्ति पूर्ण योजनाओं पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
शिविर में स्‍वास्‍थ्‍य मेला आयोजित किया गया और उपस्थितजनों की शुगर बी.पी. की
नि:शुल्‍क जांच की गई। इस मौके पर जनप्रतिनधि, पंचायत पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी,
गणमान्‍य नागरिक एवं बडी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

=====================

नीमच जिला कांग्रेस द्वारा 142 सांसदों के निलंबन को लेकर 22 दिसंबर को धरना प्रदर्शन

नीमच -देश में जिस प्रकार सरकार द्वारा दोनों सदनों से 142 सांसदों का जिस प्रकार से निलंबन किया गया लोकतंत्र पर करारा प्रहार है लोकतंत्र की हत्या की साजिश है भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ नीमच जिला कांग्रेस द्वारा जिला मुख्यालय पर 22 दिसंबर 2023 को दोपहर 1:00 बजे से 3:00 तक टैगोर मार्ग 40 नंबर विद्युत केंद्र के बाहर धरना प्रदर्शन किया जावेगा तथा लोकतंत्र की सरेआम हत्या होने पर इस घिनौने कृत्य का जमकर विरोध किया जाएगा नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रदर्शन में नीमच जावद मनासा के सभी ब्लॉक अध्यक्ष जनप्रतिनिधि कांग्रेस के  सभी मोर्चा संगठन कांग्रेस सेवादल महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस एनएसयूआई एवं समस्त प्रकोष्ठ एवं ब्लॉक  मंडल सेक्टर के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता बंधु एवं लोकतंत्र को चाहने वाले आमजन इस अवसर पर उपस्थित होकर सरकार के इस कार्य का विरोध करेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}