
संस्कार दर्शन न्यूज,अमित अग्रवाल। झालावाड़: जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान् में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित के मुख्य आतिथ्य में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीमंडी में ‘‘कॉफी विद कलक्टर सखी संगम 2’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर ने विभिन्न राजकीय विद्यालयों की बालिकाओं से सीधा संवाद करते हुए शिक्षा एवं जीवन लक्ष्यों से संबंधित बालिकाओं के मन में चल रहे प्रश्नों का बड़ी आत्मीयता से जवाब दिया और उनका मार्गदर्शन किया। जिला कलक्टर ने बालिकाओं से कहा कि जीवन में किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत बहुत आवश्यक होती हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई को बोझ ना मानकर उसमें रूचि दिखाते हुए मन लगाकर पढ़ाई करें एवं जीवन में सफलता पाने के लिए कई संघर्ष करने होते हैं और सफल वही होता है जो कठिनाईयों पर जीत हासिल करके आगे बढ़ता है।
उन्होंने छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा संचालित अनुप्रति कोचिंग योजना की जानकारी देते हुए कहा कि उक्त योजना के तहत् छात्र-छात्राओं को प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाती है।
जिला कलक्टर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करावन में कक्षा आठ से बारहवीं तक के बालक-बालिकाओं के लिए स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी के माध्यम से ऑनलाइन- ऑफलाइन अध्यापन की व्यवस्था की शुरुआत की गई। वहीं जिला कलक्टर द्वारा भवानीमंडी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का अवलोकन एवं केरियर काउंसलिंग से संबंधित लगाई गई प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन भी किया गया। अंत में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उत्तरा मेहरा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्लॉक भवानीमण्डी के 15 से अधिक राजकीय विद्यालयों की करीब 500 बालिकाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी कमल कुमार मीणा, नगरपालिका भवानीमण्डी अध्यक्ष कैलाश बोहरा, राज्य जन अभियोग निराकरण समिति के सदस्य राजेश गुप्ता करावन, तहसीलदार सत्यनारायण नरवरिया सहित कार्यक्रम के संयोजक रामगोपाल एवं भवानीमण्डी चैरिटेबल ट्रस्ट के के.के. राठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता प्रहलाद नागर द्वारा किया गया।