स्कूली बच्चों के साथ अन्याय सीएम राइज स्कूल में परीक्षा से बच्चे वंचित तो बच्चो से मंगवाया जा रहा पानी
नीमच
सरकार द्वारा लगातार शिक्षा पर जोर दिया जा रहा वही दूसरी ओर मनासा विकास खंड में एक तरफ 5 मिनिट देरी से पहुंचे पर परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया गया जिसका विरोध हुआ कइयों ने अपने अपने तरीके से बताया परंतु पेपर लीक को लेकर लिए गए निर्णय में समय उपरांत बैठने की अनुमति नहीं है दूसरी ओर ग्राम पंचायत पावटी के माध्यमिक विद्यालय में जहा लगातार शिक्षा को प्राप्त करने वाले बच्चों से पानी की केन मंगवाई जा रही है जो कही न कही बहुत गलत है क्युकी वहा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से पानी भरकर मनवाना बच्चो को शिक्षा से वंचित करना और बच्चो से ही क्यों पानी मंगवाया जा रहा है जबकि स्कूल में पानी की कुइया है
जिसका पानी खारा है जिससे पानी कुछ बच्चे नही पीते हैं स्कूल में चपरासी है अन्य एनजीओ है जो बच्चो को भोजन देता है तो क्यों छोटे छोटे बच्चो पानी मंगवाया जा रहा जबकि पानी की केन उठाने के लायक ही नहीं किस प्रकार एक केम्पर को दो दो बचे उठाकर ला रहे है जहा स्कूल के हेडमास्टर लाला शंकर है ग्राम पंचायत के सरपंच गोपाल धनगर से इस विषय में जानकारी में बताया है की स्कूल में पानी की कुइया है मोटर लगी हुई है कुछ बच्चो को पानी सही नही लग रहा जिसकी वजह से देवनारायण मंदिर परिसर से लाए होंगे
विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुणेचा का कहना है की आपके माध्यम से सूचना मिली है पता लगाता हूं देख कर कार्यवाही की जाएगी