ज्योतिष दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

क्या कहते हैं आपके सितारे देखिए आज 03 मई 2023 बुधवार का राशिफल

===================

क्या कहते हैं आपके सितारे देखिए आज 03 मई 2023 बुधवार का राशिफल

ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान

एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर
7024667840,8085381720

आज का सूर्योदय कालीन पंचाँग-
तिथि-ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी-प्रदोष
वार- बुधवार
नक्षत्र-हस्त
योग – हर्षण
करण -कौलव

======================

मेष :– आज का दिन आपकी व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे.आज आप नित्य व्यापार में निश्चय ही तरक्की करेंगे. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, आरोग्यता रहेगी और आपको मित्रो का साथ मिलेगा।

====================

वृषभ :– आज के दिन किसी तरह का कोई निवेश न करें.आप अपनी संतान की सेहत पर ध्यान दें, आज के दिन आप आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. आपको जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्धता आपको आसानी से हो जाएगी।

=========================

मिथुन :-. आज के दिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा, खर्च की अधिकता के कारण मन परेशान रहेगा, लेकिन व्यापार ठीक रहेगा,आज के दिन अपने क्रोध पर विशेष नियंत्रण रखें,समझदारी से हर कार्य करे।

=========================

कर्क :- आज के दिन आपके धन की आवक बढ़ेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. लेकिन प्रेम संबंधित मामलो में. सावधानी बरतें और आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा,आज के दिन अपने भाग्य पर ज्यादा भरोसा न करें.

======================

सिंह :- आपकी व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आज के दिन अपना मानसिक दबाव न बढ़ने दें,प्रसन्नचित्त रहने का प्रयास करे,आज पुराने आपको कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय मिलने की सम्भावना है।

====================

कन्या :– रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपको अपने जीवनसाथी का साथ मिलेगा. व्यापार पक्ष पहले से अच्छा रहेगा,रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे,भगवती दुर्गा देवी की आराधना करे।

===================

तुला :- आज के दिन आपके भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी, लेकिन आज घरेलू कार्यों में व्यस्तता बनी रह सकती हैं,  आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी,आज के दिन नए व्यापार की शुरुआत न करें।

===================

वृश्चिक :– आज के दिन किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती हैं,आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी,वहीं आपकी व्यवसायिक सफलता के योग भी बनेंगे,किसी विशेष यात्रा या भृमण पर जाकर प्रसन्न रहेंगे।

====================

धनु :- आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। इस राशि के छात्रों को अधिकाधिक मेहनत करने की जरूरत है। नौकरीपेशा लोगों को आज नया कार्य मिल सकता है, जो आगे चलकर फायदा दे सकता है।

===================

मकर :- आज आपके सारे कार्य आपके सम्पन्न होंगे। बडी सफलता मिलने का योग बन रहा है।कोई नया कार्य की शरुआत कर सकते है। अत्यधिक व्यय से बचें।

================

कुंभ :- आज के दिन अपनी मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे।फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। कीमती वस्तुएं संभाल कर रखें।

==================

मीन :– आज का दिन काफी अच्छा रहेगा, सेहत अच्छी रहेगी। भाग्य का  साथ मजबूत रहेगा- जिससे आर्थिक पक्ष उत्तम रहेगा। और कुछ काम सोचे हुए अपने आप हो जाएंगे।

=================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}