समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 28 नवंबर 2022

बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती निनामा आज नीमच आयेगी
नीमच 28 नवम्बर 2022,म.प्र.बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती सोनम निनामा 28 नवम्बर 2022 को शाम 4 बजे रतलाम से प्रस्थान कर शाम 7 बजे सडक मार्ग से नीमच आएगी और रात्रि विश्राम नीमच सर्किट हाउस पर करेगी। श्रीमती निनामा 29 नवम्बर 2022 को नीमच जिले में शासकीय अशासकीय संस्थाओं, स्कूलों एवं आंगनवाडियों का निरीक्षण करने के बाद शाम 4 बजे नीमच से मन्दसौर के लिए प्रस्थान करेगी।
===================
जिला पंचायत सीईओ ने बच्चों के साथ किया भोजन
विभिन्न कार्यो का किया निरीक्षण
नीमच 28 नवम्बर 2022, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरूप्रसाद ने गत दिवस प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय लोड़किया का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में 92 बच्चें उपस्थित थे। विद्यालय में आंतरी माता स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जॉचने के लिए जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने बच्चों के साथ भोजन कर, गुणवत्ता परखी और बच्चों से कई प्रश्न किए, जिनका बच्चों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने ग्राम पंचायत नलखेड़ा में म.न.रे.गा.योजना के तहत स्वीकृत नंदन फलोउद्यान के हितग्राहियों श्री भूपेन्द्रसिंह देवड़ा, कमलेश मोड़, धर्मराज पाटीदार, विनोद पाटीदार, के खेत पर लगे बगीचे का अवलोकन किया तथा हितग्राहियों से नंदन फलोउद्यान के तहत स्वीकृत राशि समय पर प्राप्त हुई या नही, बगीचे लगाने में क्या परेशानी आ रही है तथा उद्यानिकी विभाग के कर्मचारी द्वारा समय समय पर मार्गदर्शन दिया जाता है या नहीं आदि के संबंध में चर्चा की।
जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत आकली के गॉव तुमड़ा में गौशाला, सामुदायिक पोषण वाटिका, चारागाह विकास आदि कार्यो का निरीक्षण कर, मौके उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया, कि गौशाला शीघ्र प्रारंभ करवाई जाए। अमृत सरोवर की साईड का निरीक्षण कर, उपयंत्री एवं सहायकयंत्री को निर्देशित किया, कि इस कार्य का डीपीआर तैयार किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री अरविंद डामोर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
==================================