भोपालमध्यप्रदेशराजनीति

भोपाल से दिल्ली तक सबको साधा भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची अब किसी भी वक्त

 

बीजेपी जिलाअध्यक्ष के कुछ जिलों में इन्हें बनाने की संभावना है

✍🏻 विकास तिवारी

जिलों से लेकर भोपाल और दिल्ली तक पिछले 7 दिनों से चल रही जिला अध्यक्ष बनाए जाने की खींचतान के बाद आखिरी केंद्रीय संगठन के हस्तक्षेप के बाद फाइनल कर लिया गया है। इसमें प्रदेश भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं को साधने का काम भी किया गया है। इन नेताओं को सजाते हुए संघ और संगठन के आए कुछ नाम को भी महत्व देते हुए उन्हें जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इधर अब प्रदेश भाजपा संगठन में जिलों की संख्या भी बढ़ने जा रही है। 60 से बढ़कर 62 जिले कर दिए जाएंगे। ग्वालियर से हरीश मेवाफ़रोश का नाम तेजी से उभर कर सामने आया है।

दिल्ली में मंगलवार और बुधवार को कई दौर की बैठक चली जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की केंद्रीय संगठन के नेताओं से कई दौर की बैठक हुई इसके बाद बुधवार शाम को सभी जिलों के अध्यक्षों का नाम तय कर लिए गए हालांकि अब उम्मीद की जा रही थी कि बुधवार की रात को नाम का ऐलान कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ अब यह माना जा रहा है कि जिला अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक के बाद जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी। वर्चुअल बैठक में बीडी शर्मा, हितानंद शर्मा के अलावा प्रदेश भाजपा प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश निर्वाचन अधिकारी विवेक सेजवलकर, जिला पर्यवेक्षक जिला चुनाव अधिकारी भी मौजूद हैं।

इन नेताओं को मिला महत्व

सूत्रों की मानी जाए तो भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में जिला अध्यक्षों का चयन ऐसा किया है कि हर बड़े नेता को उनके क्षेत्र में साधा गया है। इसमें मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल की पसंद को उनके क्षेत्र में महत्व दिया गया है।

ये नाम लगभग तय

इंदौर ग्रामीण से चिंटू वर्मा को फिर से जिला अध्यक्ष की कमान दी जाने वाली है। इसी तरह प्रदीप उपाध्याय को रतलाम और पवन पाटीदार नीमच से फिर से जिला अध्यक्ष बनेंगे वहीं खरगोन में अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाली महिला नेता नंदा ब्राह्मणी को जिला अध्यक्ष बनाया जा सकता है। राजेश दीक्षित मंदसौर, प्रेम सिंह राजपूत ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर शहर जयप्रकाश शर्मा, शरद अग्रवाल जबलपुर, राजेश यादव देवास, जशवंत जाटव शिवपुरी, धर्मेंद्र सिकरवार गुना, जयदीप पटेल धार ग्रामीण, इंदौर टीनू जैन भोपाल रविन्द्र यति, मुरैना कमलेश कुशवाहा, श्योपुर अरविन्द जादौन के अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना सबसे ज्यादा है।

डैमेज कंट्रोल की तैयारी

कुछ जिलों में एक से ज्यादा दिग्गज नेता अपने समर्थकों को जिला अध्यक्ष बनवाने के लिए प्रयासरत थे। ऐसे में उसे जिले में डैमेज कंट्रोल के लिए इस वर्चुअल बैठक में यह बात की जाएगी। ताकि विरोध के सुरू सार्वजनिक ना हो सके सोशल मीडिया पर भी कोई टिप्पणी न करें इसे लेकर सभी जिला अध्यक्षों को पहले ही चेता दिया जाएगा। वहीं जिला अध्यक्षों के अब तक के कामकाज को भी सराहा भी जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}