मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 अक्टूबर 2024

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

===========

पटवारी कारूसिंह राठौड़ को निलंबित

सीतामऊ।स्वामित्व योजना में अपात्र व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने तथा शासकीय खाली पड़ी भूमि में गैर निवासरत व्यक्तियों के नाम चढ़ाकर फायदा पहुंचाया,, जिस पर अनु विभाग की अधिकारी शिवानी गर्ग के नेतृत्व में जांच दल ने गड़बड़ियां पाई जिसके चलते लारनी हल्के में पदस्थ कारूसिंह राठौड़ को निलंबित किया गया ,, लगातार मीडिया द्वारा ओर शिकायत कर्ता द्वारा मामले को उठाया जा रहा था।

===============

जनपद पंचायत,गरोठ की भूमि 11000वर्ग फीट भूमि अतिक्रमण मुक्त 

गरोठ- तहसीलदार के आदेश अनुसार एवं उपस्थित में आज दिनांक26/12/24 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरोठ के आवेदन पर बाउंड्री वॉल के निर्माण हेतु जनपद पंचायत,गरोठ की भूमि का सीमांकन राजस्व निरीक्षक ,गरोठ के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें लगभग 11000वर्ग फीट भूमि जिसका बाज़ार मूल्य लगभग 1.5 से 2 करोड़ को अतिक्रमण मुक्त करवाकर जनपद पंचायत गरोठ को कब्जा दिलवाया गया।

==================

नईदिल्ली- कोटा मंडल के नए डीआरएम नवीन कालरा होंगे , वही अश्विनी कुमार रतलाम रेल मंडल के नए डीआरएम होंगे।

===============

जनकल्याण शिविर के अंतर्गत टीबी मुक्त टीबी रथ भ्रमण

दलौदा 26/12/2024 को जनकल्याण शिविर के अंतर्गत कलेक्टर मंदसौर के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी रथ ग्राम खजुरिया सारंग ब्लॉक धुंधडका विकासखंड मंदसौर जिला मंदसौर मध्य प्रदेश मैं भ्रमण किया गया और ग्राम वासियों को टीबी के बारे में जागरूक किया गया गांव के सरपंच श्रीमती गीता जैन द्वारा भी ग्राम वासियों से अपील की गई 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों को एक्सरे करवाने के लिए कहा गया।

============

स्वामित्व योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम 27 दिसंबर को प्रातः 11:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में

जिले के 1 लाख 7 हजार 408 भू अधिकार अभिलेखों का होगा वितरण

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की वर्चुअल उपस्तिथि में होगा कार्यक्रम का आयोजन

मंदसौर 26 दिसंबर 24/ संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल चौहान द्वारा बताया गया कि, भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना का केंद्र स्तरीय कार्यक्रम 27 दिसंबर को किया जाएगा।

जिला स्तरीय कार्यक्रम 27 दिसंबर शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में प्रातः 11:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्तिथि में कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री देश और मध्यप्रदेश सहित 12 राज्यों के 49,475 गांव में 58 लाख से अधिक प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण करेंगे। साथ-साथ जिले के 1 लाख 7 हजार 408 भू अधिकार अभिलेखों का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा विडियो कांफ्रेस के माध्यम से सम्पूर्ण देश से चयनित स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे।

=============

कलेक्टर ने ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया

मंदसौर 26 दिसंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश से ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वीवीआईपी कक्ष, कंट्रोल यूनिट कक्ष, बैलट यूनिट कक्ष का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने सीसीटीवी कैमरे, लाइट की व्यवस्था एवं ताला लगाने की व्यवस्था देखने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के समय कलेक्टर के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

==============

जिले के सभी स्‍कूलों में वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुए

मंदसौर 26 दिसंबर 24/ वीर बाल दिवस के अवसर पर जिले के सभी स्‍कूलों में कार्यक्रम आयोजित हुए। स्‍कूल के विद्यार्थियों के द्वारा निबंध, गीत एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मंदसौर में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला और अन्य स्‍थानिय जनप्रतिनिधि, प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षकिा एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ मॉं सरस्वती के पूजन अर्चन और दीप प्रज्वलन से किया गया।

वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की अद्वितीय बहादुरी और बलिदान को याद किया गया। कम उम्र में ही वे अपने विश्वास और सिद्धांतों पर कैसे अडिग रहे और अपनी हिम्मत से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया। उनका बलिदान वीरता और अपने मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का एक शानदार उदाहरण है, साथ ही माता गुजरी और श्री गुरु गोबिंद सिंह की बहादुरी को भी याद करते हुए प्रेरणामयी उद्बोधन एक प्रेरक गीत के साथ प्रस्तुत किया।

विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों मनीष, गौतम, और अर्पण सोनी ने बहुत ही सुंदर कलाकृति से फतेह सिंह और जोरावर सिंह के चित्र को बनाया जिसके लिए अतिथियों ने भी उनके प्रयास को सराहा और सम्मानित किया। गांव फतेहगढ में भी वीर बाल दिवस मनाया गया। अंत में आभार श्री विजय सिंह पुरावत और कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कीर्ति सक्सेना द्वारा किया गया। फोटो संलग्न

=====================

पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना की 16 परियोजनाओं को मिली मंत्रि-परिषद की प्रशासकीय स्वीकृति

परियोजना अंतर्गत कुल 19 परियोजनाओं का कार्य होगा

मंदसौर 26 दिसंबर 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना के अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति से शेष रही 16 परियोजनाओं के समूह को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। इनकी लागत 28 हजार 798 करोड़ और सैंच्य क्षेत्र 04 लाख 72 हजार 970 हेक्टेयर होगा।

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि स्वीकृत परियोजना से मध्यप्रदेश में मालवा एवं चंबल क्षेत्र के 10 जिले गुना, शिवपुरी, मुरैना, उज्जैन, सीहोर, इंदौर, देवास आगर मालवा, शाजापुर एवं राजगढ़ के 1865 ग्रामों के 4 लाख 73 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में नवीन सिंचाई क्षमता निर्मित होगी। साथ ही चंबल दाईं मुख्य नहर प्रणाली के आधुनिकीकरण से भिंड, मुरैना एवं श्योपुर जिलों के 1205 ग्रामों में 3 लाख 62 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा सुनिश्चित होगी।

मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना सह पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के लिए सचिव भारत सरकार एवं दोनों राज्यों के अपर मुख्य सचिव के बीच मध्यप्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में 28 जनवरी 2024 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह परियोजना केंद्र द्वारा वित्त पोषित है, जिसकी लागत का वहन 90% केंद्र और 10% राज्यों द्वारा किया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि प्रयोजन अंतर्गत मध्यप्रदेश की परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कुल अनुमानित लागत 35 हजार करोड़ आकंलित की गई है। परियोजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में कुल 21 परियोजना प्रस्तावित थी, जिनमें से पाडोन-एक एवं पाडोन-दो सिंचाई परियोजना के कमांड क्षेत्र को इकजाई कर पाडोन वृहत सूक्ष्म सिंचाई परियोजना एवं पावा सिंचाई परियोजना तथा कटीला सिंचाई परियोजना के कमांड क्षेत्र को इकजाई कर कटीला पावा वृहत सूक्ष्म सिंचाई परियोजना, इस प्रकार 19 परियोजनाओं का कार्य सम्मिलित है। इनमें से 2 परियोजना उज्जैन जिले की चितावद वृहत सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति 2066.93 करोड़ रूपये 5 अक्टूबर 2023 को और सेवरखेड़ी, सिलारखेड़ी सिंचाई परियोजना के लिये 614.53 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी जा चुकी है। मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ (शिवना) सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति प्रक्रियाधीन है। शेष 16 परियोजनाओं को मंत्रि-परिषद द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।

इन परियोजनाओं को मिली प्रशासकीय स्वीकृति

मध्यप्रदेश राज्य की परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिये कुल अनुमानित लागत 35000 करोड़ आकलित की गई है। मंत्रि-परिषद द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं में धनवाडी वृहद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना, नैनागढ बैराज वृहद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना, सोनपुर वृहद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना, कटीला-पवा वृहद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना, श्यामपुर बैराज वृहद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना, पार्वती कॉम्प्लेक्स वृहद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना, जेठला (वैलेंसिंग रिजरवायर) वृहद सूक्ष्म उदवहन सिंचाई परियोजना, कुम्भराज वृहद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना, पाडोन वृहद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना (पाडोन-1 एवं पाडोन-2 बैराज), रंजीत सागर काम्पलेक्स वृहद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना, कालीसिंध कॉम्पलेक्स वृहद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना, लखुंदर काम्पलेक्स वृहद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना, बछौड़ा देपालपुर वृहद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना, सीकरी सुल्तानपुर मध्यम सूक्ष्म सिंचाई परियोजना, सोनचिरी मध्यम सूक्ष्म सिंचाई परियोजना एवं चम्बल नहर प्रणाली के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण शामिल है।

==============

युवा संगम का आयोजन 03 जनवरी को होगा

मंदसौर 26 दिसंबर 24/ श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा बताया कि युवा संगम का आयोजन 03 जनवरी 2025 को प्रातः 10:30 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह शासकीय महाविद्यालय, मंदसौर में आयोजित किया जायेगा।

============

जन कल्याण अभियान के तहत जिले में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर हो रहे शिविर आयोजित

लोगों को मिल रहा है केंद्र एवं प्रदेश सरकार की 63 सेवाओं का लाभ

मंदसौर 26 दिसंबर 24/ जिले में 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक “जन कल्याण अभियान” संचालित हो रहा है। जन कल्याण अभियान के तहत जिले में शिविरों के माध्यम हितग्राहियों के आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। जनकल्याण अभियान में केन्द्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक और लक्ष्य आधारित 45 योजनाओं की 63 सेवाओं का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। इन योजनाओं के लाभ से वंचित रहे पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें हितलाभ दिया जा रहा है। जिसके तहत जिले में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जा रहा साथ ही शिविर में प्राप्त आवेदनों को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। शिविर लगाने के एक दिन पहले ग्राम में घर-घर जाकर दल द्वारा सूचना भी दी जा रही हैं। ग्राम पंचायत/वार्डवार गठित दलों द्वारा शिविर और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी हितग्राहियों को दी जा रही। फोटो संलग्न

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}