समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 27 नवंबर 2022

विशाल मैराथन दौड़ को विधायक एवं नपा अध्यक्षा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मंदसौर 27 नवंबर 22/ मंदसौर गौरव महोत्सव के अंतर्गत में आज प्रातः 9 बजे सौंधनी पुरातात्विक स्थल से महाराणा प्रताप अभिव्यक्ति स्थल मंदसौर तक विशाल मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन दौड़ को मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर सौंधनी स्थल से रवाना किया। यह मैराथन लगभग 7 किलोमीटर की थी। जिसमें मंदसौर शहर के खिलाड़ी, एनसीसी कैडेट, कॉलेज एवं विद्यालय के बच्चे एवं आमजन ने भाग लिया। मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शासन द्वारा टी-शर्ट प्रदान प्रदान की गई। इस अवसर पर कलेक्टर, एसपी, नपा उपाध्यक्ष, पार्षद गण, जिला अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि इस दौड़ में उत्साह और उमंग के साथ दौड़ में भाग ले। यह दौड़ सम्राट यशोधर्मन की वीर गाथा के कार्यकाल को तरोताजा करेगी। अभिलेखिक साक्ष्यों के आधार पर ईसा से लगभग 200 वर्ष पहले इस नगर का नामकरण ‘दशपुर’ के रूप में हो चुका था। इसका प्राचीनतम प्रमाण अवलेश्वर के स्तम्भ अभिलेख में मिलता हैा प्राचीन दशपुर के साहित्यिक प्रमाण भी उपलब्ध है और अभिलेखिक साक्ष्यों की कमी नहीं है। इस क्षेत्र में औलिकर राजवंश का साम्राज्य था व दशपुर इनकी राजधानी थी। प्राचीनकाल में युद्ध विजय का पहला विशाल कीर्ति स्तम्भ पहली बार दशपुर में ही बना।
मैराथन दौड़ समापन अवसर पर कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने कहा कि, इस तरह की दौड़ स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। इस दौर से निश्चित रूप से शहर भी प्रेरणा लेगा। हमको किसी अवसर विशेष पर नहीं बल्कि हमेशा इस तरह से दौड़ते रहना चाहिए। इस दौरान दौड़ने के पश्चात किस तरह से वर्कआउट किया जाता है, वर्कआउट के बारे में भी बताया गया।
======================
जनता एक बार फिर कमल खिलाने का मन बना चुकी है कृ सुधीर गुप्ता
मंदसौर। यहां भाजपा नहीं बल्कि भाजपा की ओर से जनता चुनाव लड़ रही है। एक बार फिर कमल खिलाने के लिए जनता अपना पूरा मन बना चुकी है। क्योंकि यहां भाजपा नहीं बल्कि भाजपा की ओर से जनता चुनाव लड़ रही है। उक्त बात गुजरात शहर प्रभारी स्टार प्रचारक क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता ने गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रवास के दौरान विभिन्न राजनीतिक कार्यक्रम में बैठक के दौरान कही। सांसद सुधीर गुप्ता ने गुजरात प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजय दिलाने के संकल्प को लेकर वांकानेर विधानसभा में मंडल अध्यक्षदृप्रभारीए मोर्चा अध्यक्षदृप्रभारीए बूथ अध्यक्ष एवं प्रभारियों के साथ बैठक की । वही गोधरा विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक ली एवं चर्चा की। इसी के साथ ही गुजरात के राजकोट जिले के जसदन विधानसभा मे मंडल अध्यक्ष मंडल. प्रभारीयोएमोर्चा अध्यक्ष. प्रभारियों ए बूथ अध्यक्ष. प्रभारियो की बैठक ली। सुधीर गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को चुनावों की जिम्मेदारी सौंपी उन्होंने कार्यकर्ताओं वह पदाधिकारियों से पूरी तरह मैदान में जुट जाने को कहा है।
सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि गुजरात के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया है । यहां की जनता प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री के समय से ही अपना आशीर्वाद देते आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन 8 सालों में देश का गौरव मान पूरे विश्व में बढ़ाया है आज सारा विश्व भारत को उम्मीदों भरी नजर से देखता है। गुप्ता ने कहा कि हमें जनता को राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर उनके बीच जाना चाहिए।
बैठक में चित्तौड़गढ़ सांसद श्री सीपी जोशी जी भाजपा जिला प्रमुख ;कार्यकारीद्ध श्री रणछोड भाईए प्रदेश के कारोबारी सभ्य श्री कालू भाई काँकरेचाए राजकोट भाजपा जिला प्रभारी श्री भानु भाई मेहताए मण्डल प्रमुख श्री परेश भाई ए पूर्व विधायक राजकोट श्री गोविंद भाई पटेलए नगर पालिका प्रमुख श्री धर्मेंद्र सिंहए वांकानेर विधानसभा प्रभारी श्री हिरेन भाई पटेलए चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रगनेश भाई पटेलए श्री केसरी देव सिंह झालाए वांकानेर शहर भाजपा महामंत्री श्री दीपक भाई पटेल ए तालुका महामंत्री श्री हिराभाई बाभवाए जिला प्रभारी श्री राजेश भाई पटेल जीए महामंत्री श्री कुलदीप सिंह सोलंकी जीए प्रदेश उपाध्यक्ष भरत भाई बोघराएभाजपा जिला प्रमुख मनसुख भाई खाचरिया उम्मीदवार मोहन जी कुंडालियाए उपस्थित रहे।
मंत्री डॉ. यादव गरोठ एवं भानपुरा में मूर्ति अनावरण एवं लोकार्पण करेंगे
मंदसौर 27 नवंबर 22/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि उच्च शिक्षा विभाग तथा मध्य प्रदेश शासन के मंत्री डॉ. मोहन यादव 28 नवम्बर 2022 को प्रातः 10 गांधी सागर से गरोठ के लिए प्रस्थान एवं प्रातः 11 बजे गरोठ आगमन एवं शासकीय महाविद्यालय गरोठ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री शिवनारायण उदिया की मूर्ति का अनावरण करेंगे । प्रातः 11:30 बजे गरोठ से भानपुरा हेतु प्रस्थान करेंगे । दोपहर 12.5 बजे भानपुरा में महाराजा यशवंतराय होल्कर शासकीय नवीन महाविद्यालय भानपुरा के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण करेंगे । शासकीय आईटीआई भानपुरा के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे उसके पश्चात दोपहर 2 बजे भानपुरा से उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे।
=======================
मंत्री श्री डंग आज मूर्ति अनावरण एवं लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित
मंदसौर 27 नवंबर 22/ अपर कलेक्टर आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग तथा मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 28 नवंबर 2022 को प्रातः 11 सुवासरा से प्रस्थान कर शासकीय महाविद्यालय गरोठ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री शिव नारायण उदिया की मूर्ति का अनावरण करेंगे एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, दोपहर 12 भानपुरा में महाराजा यशवंत राय होलकर शासकीय महाविद्यालय भानपुरा के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, शासकीय आईटीआई भानपुरा के नवीन भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं उसके पश्चात दोपहर 2 बजे भानपुरा से सुवासरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
==================
जिला सलाहकार समिति की बैठक 30 नवम्बर को
मंदसौर 27 नवम्बर 22/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 30 नवम्बर 2022 को 11.30 बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मिटींग हाल में आयोजित की गई है।
=======================
किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु विशेष अभियान 31 दिसंबर तक
मंदसौर 27 नवम्बर 22/ एस एल बी सी एवं भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले की समस्त बैंको द्वारा 18 नवंबर से 31 दिसंबर 2022 तक किसान क्रेडिट कॉर्ड जारी करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान में 65 लाख केसीसी जारी किए गए है। जो पात्र कृषक किन्ही कारणों से अभी तक केसीसी नही ले पाए है ऐसे सभी पात्र किसानों को अभियान से जोड़ते हुए जिले की सभी बैंक किसान क्रेडिट कार्ड जारी करेंगी । अभियान में बैंक वार ग्राम वार आयोजन प्रति शुक्रवार शाखा द्वारा केम्प में प्रकरण संग्रहण कर ऋण दिए जाएंगे। अभियान में पात्र कृषको को किसान कार्ड पशुपालन एवं मत्स्य पालन हेतु केसीसी जारी कि जाएगी।
=====================
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 29 नवम्बर को
मंदसौर 27 नवम्बर 22/ सहायक निदेशक नोडल अधिकारी ने बताया कि सुक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के द्वारा बैंको के माध्यम से संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अतंर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन 29 नवम्बर को होगा। कार्यक्रम शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निपानिया मेघराज, नयाखेड़ा में दोपहर 2 बजे आयोजित होगा।
=====================
पुरुष नसबंदी शिविर 1 दिसम्बर को गरोठ एवं भानपुरा में
मंदसौर 27 नवम्बर 22/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सिद्धार्थ पाटीदार ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़े में 1 दिसम्बर 2022 को पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया जायेगा। सुप्रसिद्ध एनएसवी सर्जन डॉ एस एस मालवीय द्वारा बिना चीरा, बिना टांका, विधि से पुरुष नसबंदी की जाएगी। शिविर सामुदायिक सिविल हॉस्पिटल गरोठ एवं भानपुरा में आयोजित किया जायेगा। नसबंदी कराने वाले पुरुष को प्रोत्साहन राशि ₹3000 तथा प्रेरकों प्रेरक राशि ₹400 बैंक खाते में जमा कराई जाएगी।
=========================
बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन संचालन करने पर होगी कार्यवाही
मंदसौर 27 नवंबर 22/ अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन मंदसौर द्वारा बताया गया कि दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन का संचालन करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन का संचालन करने पर मोटरयान अधिनियम 1981 की धारा 128 एवं 129 के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने का प्रावधान है। समस्त दो पहिया वाहन स्वामी से अनुरोध है कि दो पहिया वाहन का संचालन के समय हेलमेट का उपयोग करें जिससे आपका जीवन सुरक्षित रहे ।
======================