रक्त सेवा हिंदुस्तान के तत्वावधान मे 58 वां रक्तदान शिविर खेर खेडा मे हुआ सम्पन्न

======================
सीतामऊ।रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हैल्प के तत्वाधान में राम स्नेही रेस्टोरेंट खेरखेडा पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे युवाओ ने बड़ चड कर हिस्सा लिया।
शिविर मे सर्वप्रथम भारत माता की तस्वीर पर दिलीप पाटीदार (राम स्नेही रेस्टोरेंट के संचालक) व जितेंद्र पाटीदार निवासी खेरखेडा द्वारा माल्यार्पण कर आरती की तत्पश्चात शिविर का शुभारंभ किया
रक्तदान शिविर मे रक्तसेवा हिंदुस्तान संस्थापक नागेश्वर मालवीय निवासी राणा खेडा,संस्था प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद कुशवाह,प्रदेश उपाध्यक्ष अम्बाराम पाटीदार,जिला शोशल मीडिया प्रभारी अनिल पाटीदार निवासी सुरजनी, सीतामऊ नगर उपाध्यक्ष राहुल झाला,जितेंद्र पाटीदार निवासी खेरखेड़ा,बलराम पाटीदार निवासी गंगाखेड़ी,फकीर नाथ आदी उपस्थित रहे।
शिविर के मुख्य आयोजन कर्ता जितेंद्र पाटीदार,दिलीप पाटीदार, बलराम पाटीदार निवासी खेरखेडा,अनिल सुरजनी निवासी सुरजनी द्वारा राम स्नेही रेस्टोरेंट खेरखेडा पर लगाया गया था
शिविर रक्त संग्रहण जिला चिकित्सालय मंदसौर (मध्यप्रदेश) ने किया। उक्त जानकारी रक्त सेवा हिंदुस्तान संस्थापक नागेश्वर मालवीय निवासी राणाखेडा ने दी