आईटीआई के विद्यार्थियों ने गांधी सागर बांध पर इंडस्ट्रियल विजिट की

*****************************
मल्हारगढ़/ मानव निर्मित झील पर बने गांधी सागर बांध पर एपीजे आईटीआई के इलेक्ट्रिशियन विद्यार्थियों को विजिट कराई जिसमें वहा उपस्थित इंजीनियर ने बताया की विद्युत उत्पादन ग्रह गांधी सागर में 23 मेगावाट की पांच यूनिट लगी हुई है। टरबाइन को डेम में भरे पानी के प्रेशर से घुमाया जाता है जिससे विद्युत 11 केवी प्राप्त होकर स्टेपअप ट्रांसफार्मर के द्वारा उच्च वोल्ट पर परिवर्तित होकर अन्यत्र पहुंचाया जाता है।विद्यार्थियों ने बिजली उत्पादन मशीनरी प्लांट को देखा किस प्रकार से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है किन-किन उपकरण, संयंत्रों से बिजली को बनाया जा रहा है । इलेक्ट्रिशियन स्टूडेंट ने सारे प्लांट, ट्रांसफार्मर और संयंत्रों एवम् अन्य उपकरणों को बारीकी से देखा समझा और इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को जाना। पावर हाउस पर सभी वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारियों, इंजीनियरों द्वारा विद्यार्थियों को सभी जानकारियों से अवगत कराया और इंडस्ट्रिल विजिट को सफल बनाने में सहयोग किया ।
इसी के साथ गांधी सागर डैम पर पर्यटन स्थल हिंगलाज रिसोर्ट, चंबल माता गार्डन, बोटिंग क्लब पर भी भ्रमण किया।
इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर यूनुस मोहम्मद रंगरेज, खलील खान ट्रेनिंग ऑफिसर प्रशांत आर्य, प्राचार्य नसरत हयात, पायल माली, जया सेन, शबनम मंसूरी, आंचल मेम, जावेद खान और विद्यार्थी उपस्थित रहे।