समस्यामंदसौर जिलामल्हारगढ़

गरीब बेवा महिला को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तो लि जिला कलेक्टर कि राह

***********************

पिपल्या जौधा(मानसिंह डाँगी) मल्हारगढ़ तहसील कि ग्राम पंचायत हाथिबोलिया निवासी गरीब महिला का नाम पंचायत कि आवास सुची मे नहीं होने व पंचायत सचिव द्वारा सुची मैं नाम नही जोड़ने तथा प्रधानमंत्री आवास की सुची सार्वजनिक नहीं करने को लेकर जिला कलेक्टर को जनसुनवाई के माध्यम से आवेदन दिया जिसमें हाथिबोलिया निवासी विधवा महिला मांगीबाई पती रामचंद्र ने जिला कलेक्टर को आवेदन दिया कि मै विधवा महिला होकर बीपीएल पात्र हुं पर मुझे आजतक आवास योजना का लाभ नहीं मिला जबकि पंचायत द्वारा गाँव के अन्य अपात्र लोगों को आवास का लाभ दिया गया है जबकि मे एक कच्ची छोपड़ी बनाकर उसमें अपना गुजर बसर चला रही हुँ।

उक्त आवेदन पत्र पर जिला कलेक्टर ने मल्हारगढ़ जनपद सीईओ मोहनलाल स्वर्णकार को सुचना पत्र जारी किया है।

ईनका कहना पुर्व मैं महिला अपने पुत्र के साथ रहती थी उसके आवास मिला हुआ है अब अलग रहने लगी है तो आवास की मांग कर रहे हैं निर्मलनाथ योगी सचिव ग्राम पंचायत हाथिबोलिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}