मध्यप्रदेशसीतामऊ

मप्र उच्च न्यायालय खंड पीठ इंदौर न्यायमूर्ति श्री केसरवानी के करकमलों से हुआ मध्यस्ता केंद्र का लोकार्पण 

*********************


सीतामऊ।  न्यायालय सीतामऊ परिसर में मप्र हाइकोर्ट खंडपीठ इंदौर के पोर्टफोलियो न्यायमूर्ति अमरनाथ केसरवानी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजीत सिंह जिला विधिक सेवा के सचिव हर्ष बहरावत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंदसौर एस एस जमरा व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड सीतामऊ बलवीरसिंह धाकड़ अभिभाषक संघ बार एशोसियन के अध्यक्ष राजीव भार्गव की उपस्थिति में सीतामऊ नवीन न्यायालय भवन का भूमि पूजन किया गया एवं नव निर्मित मद्ययस्थता केंद्र के भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया गया सीतामऊ में नवीन न्यायालय भवन बनने के पश्चात जिला न्यायाधीश की नियुक्ति उक्त न्यायालय में होगी जिससे आसपास क्षेत्र की जनता को मंदसौर जमा पड़ता था अब नही जाना पड़ेगा इससे आमजन को आर्थिक और समय का लाभ मिलेगा कार्यक्रम में मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति केसरवानी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला न्यायाधीश अजीत सिंह ने की व साथ मे मंच पर मंचासिन हर्ष सिंह बहरावत बलवीर सिंह धाकड़ बार एसोसियन अध्यक्ष राजीव भार्गव मौजूद रहे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अपना संबोधन दिया
अभिभाषक संघ सीतामऊ के अध्य्क्ष राजीव भार्गव द्वारा अपने संबोधन में मुख्य रूप से बताया कि वर्ष 1995 से सीतामऊ में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की सैद्धान्तिक स्वीकृति उच्च न्यायालय मप्र द्वारा स्वीकृत है और आज उक्त न्यायालय के लिए भवन की आधारशिला मुख्य अतिथि श्री केसरवानी द्वारा रखी गई है आज का दिन सीतामऊ के न्यायिक इतिहास में सुनहरा दिन है और माँग की गई कि जब तक उक्त भवन नही बन जावे उसके पूर्व सीतामऊ में लिंक कोर्ट शुरू कर दी जावे
प्रधान जिला न्यायाधीश अजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में सीतामऊ में लिंक जिला न्यायालय खोलने का आग्रह मुख्य अतिथि से किया स्वागत भाषण बलवीर सिंह धाकड़ वरिष्ठ व्यवहार न्यायाधीश सीतामऊ ने दिया सीतामऊ के न्यायिक इतिहास पर प्रकाश डाला कार्यक्रम को हर्ष सिंह बहरावत विधिक सेवा सचिव मंदसौर ने भी संबोधित किया और मध्यस्तता केंद्र के बारे में उपस्तिथि लोगो को जानकारी दी उपरांत मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री केसरवानी द्वारा अपने संबोधन में संविधान दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी और श्री भार्गव द्वारा की गई मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर शीघ्र माने जाने का आश्वासन दिया गया कार्यक्रम के पश्चात लिंक कोर्ट खोलने हेतु वर्तमान न्यायालय भवन का निरीक्षण प्रधान ज़िला न्यायाधीश व अभिभाषक संघ के अध्य्क्ष व अन्य मौजूद न्यायिक अधिकारियों के साथ किया जिससे वह वर्तमान स्थिति में लिंक कोर्ट शुरु किये जाने के बारे में संतुष्ट दिखाई दिए तपश्चात अभिभाषक संघ एसोसियान बार में पहुंचने से पहले नवीन पब्लिक सुविधा केंद्र का लोकार्पण किया अभिभाषक संघ सीतामऊ में न्यायमूर्ति केसरवानी व साथ मौजूद सभी न्यायिक अधिकारीयो व विशेष अतिथि वरिष्ठ अभिभाषक मंगेश भाचावत राजीव भार्गव एवं वरिष्ठ अभिभाषकों व संघ के पूर्व अध्यक्षो द्वारा किया गया स्वागत भाषण राजीव भार्गव द्वारा दिया गया कार्यक्रम को मंगेश भाचावत मुख अतिथि न्यायमूर्ति केसरवानी ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव अधिवक्ता पीयूष मेहरा द्वारा किया गया आभार अधिवक्ता मनोज जगावत द्वारा प्रकट किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन एवं अधिवक्तागण अनुविभगीय अधिकारी शिवलाल शाक्य तहसीलदार वैभव जैन थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति नाहरगढ़ थाना प्रभारी जेजुलकर नगर परिषद मुख्य नगरपालिका अधिकारी जगजीवन शर्मा व राजस्व एवं पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित थे।

,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}