===========================…..====
समस्तीपुर 26 नवंबर 2022/चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन समस्तीपुर समिति के द्वारा मोहिउद्दीनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय चापर सह उच्च माध्यमिक विद्यालय हरैल के प्रांगण में सात दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण एवं खेल जागरूकता अभियान में आत्म सुरक्षा प्रशिक्षक बबलू कुमार ने छात्र/ छात्राओ को सिखलाए की अगर कोई दुष्ट व्यक्ति आपको कन्धे पकड़े या चाकू से आपको क्षति पहुँचाने का प्रयास करे। तो आप अपने आपको कैसे सुरक्षित कर पाओगे। साथ ही उन्होंने बताए की आईपीसी की धारा 96 से लेकर 106 तक राइट टू सेल्फ डिफेंस का प्रावधान दिया गया है। आत्मरक्षा हम सभी का अधिकार है। शिविर पर फाउंडेशन समस्तीपुर समिति के महासचिव अजय कुमार एवं प्रधानाध्यापक शैलेंद्र शहनी, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार राय, बैजनाथ प्रसाद, राजीव महतो,मंतोष कुमार,महेश चौधरी, रेखा कुमारी, फूल कुमारी के साथ सैकड़ो छात्र-छात्रा शिविर मे उपस्थित रहे।