चयन समिति गठित, समिति ने मेला भ्रमण किया

=======================
मंदसौर। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने पशुपतिनाथमहादेव मेला में लगी अस्थायी मनीहारी,झुले चकरी एवं अन्य दुकानो का समापनसमारोह में प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार हेतु चयन करने हेतु समिति कागठन किया है। इस समिति में नपा मेला सभापति श्रीमती पिंकी विनय दुबेला,मेला समिति सदस्य सुनीता भावसार, सुनीता गुजरिया, डॉ उर्मिला सिंह तोमरप्रदीप भाटी, कन्हैयालाल सोनगरा, सुनील तरवेचा, अरूण जैन, अनुपमाहेश्वरी, मनोहर मालपानी शामिल है। बुधवार की रात्रि को नपा को नपा केद्वारा बनायी गयी इस चयन समिति के सदस्यो ने पशुपतिनाथ मेला का भ्रमणकिया तथा मनीहारी झुले चकरी व खान पान की दुकानो पर पहुॅचकर वहा ब्रिकीहेतु उपलब्ध वस्तुओ का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर भाजपा नेता बंशीराठौर, राजेश गुर्जर भी साथ थे। यह चयन समिति मेला समिति व नपा को अपने वचयनित संस्थाओ से अवगत कराया।
आओ नृत्य करे कार्यक्रम नपा सभाग्रह में आज होगामंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर उपाध्यक्ष श्रीमतीनम्रता प्रितेश चावला, गौरव दिवस समिति सभापति भारती धीरज पाटीदार नबताया कि आज दिनांक 25 नवम्बर सांय 6 बजे नगर पालिका सभाग्रह में आओनृत्य करे सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें मंदसौर व जिले केप्रतिभावन विघार्थी नृृत्य अन्य नृत्य जिसमें एकल व समूह नृत्य दोनोशामिल है की प्रस्तुती देगे। मंदसौर नगर के गणमान्य नागरिकों से आग्रह है िक इस कार्यक्रम में शामिल होवे।