खेलनीमचमध्यप्रदेश

राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता मे नीमच के खिलाड़ियों ने उज्जैन संभागीय जूडो टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

=============================
6 स्वर्ण,10 रजत,16 कास्य पदक सहित कुल 32 पदक जीतते हुए, बालक 17 वर्ष एंव बालिका 14 वर्ष में रनरअप चैम्पियन


नीमचः- 66वी शालेय खेलकुद प्रतियोगिता के अर्न्तगत राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 22 नवम्बर 2022 को स्वीडिश स्कुल सागर के खेल परिसर पर किया गया । जिसमें म0प्र0 के 09 संभागो भोपाल, इन्दौर ,उज्जैन,जबलपुुर,नर्मदापुरम, रीवा,सागर,ग्वालियर, जनजाति विकास विभाग की चयनीत संभागीय टीमों के लगभग 400 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने बालक-बालिका 14,17,19 वर्ष आयु वर्ग के विभिन्न वजन समुहो में भाग लिया ।
प्रतियोगिता मे नीमच के खिलाड़ियों से सुसज्जित उज्जैन संभागीय टीम के 45 खिलाड़ियों ने मुख्य प्रशिक्षक भरत सिंह कुमावत (व्यायाम शिक्षक,शा.बा.उ.मा.वि.क्र.2,नीमच) के प्रशिक्षण में भाग लेते हुए 6 स्वर्ण,10 रजत,16 कास्य पदक सहित कुल 32 पदक जीतते हुए, बालक 17 वर्ष एंव बालिका 14 वर्ष में रनरअप चैम्पियन रह कर उज्जैन संभाग का नाम गौरवान्वित किया।
स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाडी़:– राज जायसवाल शा.बा.उ.मा.वि.क्र.-2 नीमच -मयंक परमार कार्मल कान्वेेन्ट स्कूल नीमच, भावना सौलंकी विजडम स्कूल नीमच
रजत पदक प्राप्त करने वाले खिलाडी़:– हर्ष कुमावत चिल्ड्रन्स वेल एकेडमी नीमच,सुरज चौधरी शा.बा.उ.मा.वि.क्र.-2 नीमच, दिलखुश नागदा कार्मल कान्वेेन्ट स्कूल नीमच, वंशिका नागलोथ स्पीगं वुड स्कूल नीमच,साक्षी मेघवाल शा.बा.उ.मा.वि.क्र.-2 नीमच
कास्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाडी़:– अश्विनी सिंह कार्मल कान्वेेन्ट स्कूल नीमच , ईशिका चौहान स्पीगं वुड स्कूल नीमच नीलम प्रजापत शा.उत्कृष्ट वि.नीमच,काजल सालवी शा.उत्कृष्ट वि.नीमच
इनके अतिरिक्त नीमच के चयनीत अयान खान आशा मेघवाल हर्षवर्धन कुमावत (सभी शा.बा.उ.मा.वि.क्र.-2 नीमच) हिमांशु मेघवाल (न्यु सरस्वती हूप्पी स्कुल नीमच) सोनाक्षी चौहान ( स्पीगं वुड स्कूल नीमच ) ने भी अच्छी फाईट का प्रदशर्न किया किन्तु पदक जीतने से चुक गए।
इन सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा जिला क्रीड़ा अधिकारी नीमच श्रीमती सावित्री मालवीय, प्राचार्य श्री ज्ञानवर्धन ने बधाई दी  एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}