संभाग स्तरीय हॉकी (पुरुष/ महिला) का आयोजन किया गया
===================
मन्दसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालयए मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र. शासन के निर्देशानुसार इस महाविद्यालय में संभाग स्तरीय हॉकी (पुरुष/महिला) का आयोजन दिनांक 23.11.2022 को किया गया था। जिसमें उज्जैन संभाग के देवास, रतलाम, शाजापुर, नीमच, आगर, उज्जैन व मन्दसौर की टीमों ने सहभागिता की।
क्रीड़ा अधिकारी राजू कुमार ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि फाईनल मेच में पुरुष वर्ग में मन्दसौर की टीम ने उज्जैन की टीम को 8-0 से हराकार मन्दसौर टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार महिला वर्ग में मन्दसौर की टीम ने उज्जैन की टीम को 6-0 से हराकार प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर पुरुष वर्ग में 08 खिलाड़ी निखिल नायर, मोहित, मित चौहान, ओमप्रकाश गुर्जर, सुप्रीत, राज परिहार, रोहित, राजेन्द्र, सुमित व महिला वर्ग में 07 खिलाड़ी मोनिका धाकड़, खुशी चौहान, विनीता धाकड़, दीक्षिता पाटीदार, इशिता कापड़िया, प्रियंका पोरवाल, रानू पोरवाल का चयन अखिल भारतीय अंर्तविश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता हेतु किया गया। दोनो दल विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के दल के साथ पुरुष वर्ग ग्वालियर व महिला वर्ग उदयपुर में सम्मिलित होंगे।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि माननीय श्री यशपालसिंहजी सिसौदिया विजेता एवं उप विजेता टीम को प्रमाण पत्र प्रदान किये। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने की व संचालन अब्दुल रज्जाक ने किया व अंत में आभार श्री राजु कुमार क्रीड़ा अधिकारी ने माना। प्रतियोगिता में मैच रेफरी वैभव चौरसिया व अक्षय दुबे ने किया।