शासकीय हाई स्कूल रिण्डा के छात्र जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में होगें शामिल

=========================
मंदसौर, जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी इंस्पायर अवार्ड मानक सत्र 2021-2022 का आयोजन दिनांक 24-25 नवम्बर को नीमच स्थित डाईट परिसर में किया जा रहा जिसमें शासकीय हाई स्कूल रिण्डा के दो छात्र आयुष पिता भेरूलाल तथा मोहित पिता खिमाशंकर का चयन हुआ है। जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित मॉडल राज्य स्तर के लिए चयनित होगे। यह छात्र अपने-अपने अपने मॉडल का प्रदर्शन उक्त प्रदर्शनी में करेगें। मार्गदर्शक विज्ञान शिक्षिका श्रीमती विनिता उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया की आयुष पिता भेरूलाल कक्षा 9 वीं ने वॉटर क्लाक का मॉडल तैयार किया हैं इस मॉडल की विशेषता यह है कि यह विद्यालय में निश्चित कालखंड के निर्धारण में सहायक है, किसान द्वारा फसलों को निश्चित अंतराल में सिंचाई करने में सहायक है तथा शहरों में मोहल्लावार जल वितरण व्यवस्था करने में भी सहायक सिद्ध होगा। दूसरा मॉडल मोहित पिता खिमाशंकर कक्षा 9 वीं ने तोप का मॉडल तैयार किया हैं इसकी विशेषता यह है कि खेतों में पक्षी और नील गाय को भगाने, शादियों में हवाई फायर के रूप में, जुलूस में फूलों की वर्षा करने के लिए उपयोगी होगा। संस्था के प्राचार्य रविंद्र धनगर तथा स्टाफ सदस्यों ने छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की।