सरपंच संघ की जिला स्तरीय बैठक बंजारी बालाजी पानपुर पर संपन्न हुई

===========================
हारुन कुरैशी
मंदसौर। सरपंच संघ जिला स्तरीय बैठक बंजारी बालाजी पर जिला सरपंच संघ अध्यक्ष श्री लाला भाई गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दुर्गा डॉ विजय पाटीदार और विशेष अतिथि मंदसौर जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा और सीतामऊ जनपद अध्यक्ष श्री तूफान सिंह उपस्थित रहे। बैठक में सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष लाला गुर्जर ने अपने विचार रखे एव समस्त जिले के सरपंच ने भी अपने विचार विमर्श किए ग्राम पंचायतों में आ रही समस्याओं को विस्तार से सभी सरपंचों ने प्रस्तुत किया उस पर जिला अध्यक्ष दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार ने सरपंचों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर जिले और तहसील के समस्त सरपंच संघ के पदाधिकारी श्री कारूलाल पाटीदार महामंत्री ,राम सिंह जाट महामंत्री, पप्पू पाटीदार तहसील अध्यक्ष मंदसौर विनोद गुर्जर तहसील अध्यक्ष मल्हारगढ़ , श्रीमति बिना कुंवर राजपाल सिंह तहसील अध्यक्ष सीतामऊ ,श्री नारायण सिंह भाटी तहसील अध्यक्ष गरोठ ,श्री रामसिंह तहसील अध्यक्ष भानपुरा, दरबार सिंह तरनोद तहसील अध्यक्ष सुवासरा श्री महिपाल सिंह बापचा कोषाध्यक्ष ,श्री पदम सिंह उपाध्यक्ष श्री बापू लाल आंजना उपाध्यक्ष श्री पवन पाटीदार उपाअध्यक्ष श्री मिट्ठूसिंह उपाध्यक्ष जिला मीडिया प्रभारी श्याम दास बैरागी और जिले के वरिष्ठ नवनिर्वाचित सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार पप्पू पाटीदार ने प्रकट किया ।