
***************************************
जीरन। थाना जीरन को अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता । पटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 17.11.2022सुभाष पाटीदार पिता मांगीलाल पाटीदार निवासी जीरन के द्वारा रिपोर्ट किया कि 15 नवंबर 2022 की रात्रि में किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा उसके घर के बाहर से मोटर सायकिल गय सोयाबीन के कट्टे के चुराकर ले गये है फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना जीरन पर अपराध क्र. 340/2022 धारा 379 भादवि कायम कर अज्ञात आरोपियों की तलाश कर विवेचना प्रारम्भ की गई। पुलिस अधीक्षक नीमच के द्वारा “जिले में बढ़ते वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम य आरोपियों की पतारसी हेतु स्वयं संज्ञान में लिया जाकर व्यापक दिशा निर्देश दिया गया जिससे वाहन चोरी के आरोपियों व माल की पतारसी प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ श्री फुलसिंह परस्ते के निर्देशन मे तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की तलाश करते हुए टीम द्वारा सूचना संकलन कर वाहन ‘चोरी के अपराधों का पतारसी करते अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के द्वारा घटना घटित होने की सूचना मिलने पर वाहन चोरी के अपराधों में संलिप्त अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के 02 आरोपी असलम पिता अनवर खान जाती मुसलमान उम्र 21 साल निवासी गोमाना तहसील छोटी सादडी राजस्थान व राहुल पिता वंशीलाल गायरी उम्र 22 साल निवासी अमलावदा आना छोटी सादडी राजस्थान को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 07 मोटर सायकिलों को जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करते आरोपियों के द्वारा अन्य क्षेत्रों राजस्थान में भी वाहन चोरी की वारदात उनके अन्य साथी के साथ अंजाम देना स्वीकार किया गया। प्रकरण में फरार अन्य आरोपी की तलाश व गिर. आरोपियों से अन्य चोरियों के सम्बन्ध में पुछताछ कर विवेचना की जा रही है।
वारदातः- उक्त अपराधों में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग जिसमे छोटी सादड़ी राजस्थान के वाहन चोर गिरोह के द्वारा घटना कारित किया गया है। जिसमें गैंग के सदस्यों के द्वारा पहले रैकी कर घरों के बाहर अक्सर खड़ी रहने वाली मोटर सायकिलों की रैकी करते है तथा रैकी के बाद उक्त स्थानों की सम्पूर्ण जानकारी अपने अन्य साथियों को देकर उनके साथ मिलकर मोटर सायकिलों की चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।
आरोपी:-01 असलम पिता अनवर खान जाती मुसलमान उम्र 21 साल निवासी गोमाना तहसील छोटी सादडी । राजस्थान 02. राहुल पिता बंशीलाल गायरी उम्र 22 साल निवासी मलावदा थाना छोटी सादडी राजस्थान
जप्त सामग्री- 04 स्प्लेण्डर मोटर सायकिल, 01 बुलेट, 01 टीव्हीएस 01 एचएफ डिलक्स मोटर सायकिल कुल किमती 03 लाख 50 हजार रूपये
– सराहनीय कार्य उक्त कार्यवाही मे उनि शिशुपाल सिंह गौड, सउनि रामपालसिंह राठौर, प्र.आर. 60 प्रणव तिवारी, प्र. 1 और 214 प्रकाश सिनम, आर. 245 गोपाल पाटीदार, आर. 552 लोकेन्द्र आर्य, आर. 430 धर्मेन्द्र सिंह, आर. 471 विवेक धनगर, आर. 415 विक्रम धनगर आर. 352 पंकज कुमावत, आर. 246 राम पाटीदार, आर. 11 श्रीपाल सिंह, आर. 549 अजीज खान, आर. अर्जुन सिंह, आर. 36 दिलीप चन्द्रवंशी, आर. 578 जयराम, आर. 71 राजाराम जाट, सैनिक 117 प्रकाश नागदा का सराहनीय योगदान रहा ।