नगर परिषद कार्यालय के पास हो रहा घटिया सीसी निर्माण

*********************
सीतामऊ। दीया तले अंधियारे की कहावत वर्तमान नगर परिषद में साबित होती नजर आ रही है नगर परिषद कार्यालय के समीप बने रहे सीसी रोड घटिया सामग्री की भेंट चढ़ता हुआ नजर आ रहा है सीसी निर्माण में डस्ट का उपयोग किया जाता देखा जा रहा है वही यह सीसी निर्माण दो तीन महीनों में गड्ढो में तब्दील हो जायेगा ऐसे में अब प्रश्न यह खड़े होते है कि नगर परिषद के जवाबदार इनको अनदेखी कैसे कर सकते है नगर परिषद में मुख्य नप अधिकारी व जनप्रतिनिधि इसको नजरअंदाज करते दिखाई दे रहे है जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है जबकि उक्त ठेकेदार द्वारा पूर्व में किए गये निर्माण कार्य घटिया निर्माण साबित हो चुके है और पोरवाल मांगलिक भवन के सामने की गड्डो में तब्दील हो चुकी है अब देखना है कि परिषद के जवाबदार घटिया निर्माण पर कार्यवाही कर पाते है या नही?