महुडिया वासियो द्वारा किये अभिनंदन से अभिभूत हूं,आपके इस सम्मान का कर्ज विकास करवाकर चुकाया,आगे भी करूंगा – श्री परिहार

=========================
ग्राम आसपुरा में तोप से फूल बरसाकर विधायक का किया स्वागत
नीमच । ग्राम पंचायत महुडिया के आसपुरा ग्राम में त्रिस्तरीय चुनाव में जीते हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार का अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
विधायक श्री परिहार ने कहा कि आप सभी ग्रामवासियों, कार्यकर्ताओं व समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा किये इस अभिनदंन से अभिभूत हूं,सभी का आभार आपका ये स्नेहभरा सम्मान को विकास करवाकर पूर्ण करता रहा हूँ ओर आगे भी विकास करता रहूंगा। मप्र में शिवराज सिंह चौथी बार आप सभी की दुआओ की बदौलत मुख्यमंत्री बने है मुझे भी आपने तीसरी बार सेवा का मौका दिया है इसीलिए भोपाल से करोड़ो अरबो रुपये लाकर मेने विधानसभा में खर्च कर विकास कार्य करने का काम किया है। महाकाल लोक का निर्माण अदभुत है, भादवामाता का भी हम इसी तरह विकास करने का प्रयास कर रहे है।कांग्रेस ने जनता से झूठे वादे किए थे जिसे पूरा नही किया वे आने वाले चुनाव में फिर से झूठे वादे लेकर आएंगे आपको उनकी बातों में नही आना है । हमारी सरकार जो कहती है वो करती है। बेरोजगारो को रोजगार देने का काम किया, 24 घण्टे बिजली दी, इधर हमने 200 करोड़ का झांझरवाड़ा में औधोगिक कॉरिडोर बनाया है अब किसान का बेटा भी अपना उधोग डालकर 10 लोगो को नोकरी पर रखने का काम कर सकेगा, हमने बमोरी व भडक सनावाद की पुलिया, चिताखेड़ा का अस्पताल , जीरन को तहसील बनाने,जीरन में कॉलेज बनाने का काम भाजपा की सरकार द्वारा कीया है। सर्वसुविधायुक्त मंडी हमने बनाने का काम किया है। जिसका लोकार्पण शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण दक्षिणमण्डल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा ने दिया आगन्तुक अतिथितियों का स्वागत जनपद सदस्य शिवदास बैरागी ने साफा बांधकर व माला पहनाकर किया।कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री परिहार ने आमजनों की समस्याएं सुनी व निराकरण के लिए संबंधितों को निर्देशित किया ।
इस अवसर पर नवीन खारोल, सरपँच चंद्रशेखर पाटिदार, मनोहर सिंह सोलंकी, दिलीप राजपूत,कारूलाल नायक, कैलाश, रामप्रसाद शर्मा,विनोद नायक सरपंच महुडिया,दिलीप सिंह सरपंच बमोरी चंद्रशेखर पाटीदार सरपंच बमोरा गुलाब चंद शर्मा,भागीरथ पाटीदार कवर लाल जाट,दरबार लाल शर्मा ,शौकीन जाट रहे ऊपस्थित।कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री शुभम शर्मा ने किया व सरपँच विनोद नायक ने आभार माना।उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रबंधक आनंद लोधा ने दी।