शुक्रवार को पूनम आराधना मंडल के द्वारा 25 वी पुनम पैदल यात्रा का आयोजन

=========================
सुवासरा- नगर में जैन समाज के पूनम आराधना मंडल के द्वारा प्रतिमाह पूर्णिमा के अवसर पर जैन मंदिर से आनंद धाम तीर्थ तक 8 किमी पैदल यात्रा की जाती है। शुक्रवार को पूनम आराधना मंडल के द्वारा 25 वी पुनम पैदल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 6 बजे जैन श्वेताम्बर मंदिर से पैदल यात्रा बैंड बाजो, डी जे, ढोल के साथ प्रारंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए आनंद धाम तीर्थ पहुंचेगी।पैदल यात्रा पूज्य गुरुदेव श्री सिध्देशचंद्र सागरजी एवं श्री सिद्धचंद्र सागर जी महाराज की निश्रा में आयोजित होगी। यात्रा के आनंद धाम तीर्थ पहुंचने के बाद सभी श्रावक श्राविकाओं के द्वारा श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान का अभिषेक , पूजन किया जाएगा। इस दौरान 108 पार्श्वनाथ महापूजन भी आयोजित होगी। इसके बाद पूज्य साधु भगवंतों के प्रवचन होंगे। कार्यक्रम के दौरान नवकारसी एवं स्वामीवत्सल्य का आयोजन भी होगा। 25 वी पैदल पूनम यात्रा का सम्पूर्ण लाभ श्री अरविंद कुमार ओस्तवाल सीतामऊ परिवार की ओर से लिया गया। पूनम आराधना मंडल के सदस्य पंकज जैन डाबर ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से पैदल यात्रा में शामिल होकर प्रभु भक्ति की अपील की गई।