औरंगाबादकार्यवाहीकोचिंग सेंटरबिहार

जिले में चल रहे बिना GST निबंधन कोचिंग संस्थानों पर छापा मारा गया

जिले में चल रहे बिना GST निबंधन कोचिंग संस्थानों पर छापा मारा गया

 

औरंगाबाद :– बिहार

 

शहर स्थित टाउन इंटर स्कूल के पीछे सिंहा कॉलेज रोड के बगल में बिना GST निबंधन के चल रहे D K Chandan Chemestry Clasess में राज्य कर संयुक्त आयुक्त अंचल प्रभारी श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में GST टीम द्वारा बिहार माल एवं सेवा कर अधि0 2017 के तहत निबंधन नहीं कराने के कारण छापा मारा गया। इस कोचिंग संस्थान में छापे मारने के पहले बहुत ही सुनियोजित तरीके से अंचल प्रभारी सुनील कुमार के द्वारा प्लान किया गया। कुछ दिन पहले औरंगाबाद शहर स्थित शाहपुर मुहल्ले में चल रहे बिना GST निबंधन के विराट कोचिंग संस्थान पर छापा पड़ने से शहर के सभी कोचिंग संस्थान काफी सावधान हो गये थे। सभी कोचिंग संस्थान मेनगेट बंद करके और कोचिंग संस्थान के बाहर अपने कर्मचारियों को रख कर बाहर की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे।

 

ऐसे में अगर अंचल प्रभारी द्वारा प्लानिंग करके अपने धावा दल द्वारा अचानक कोचिंग संस्थानों पर अपने खुफिया दल द्वारा मिले Feedback के आधार पर कोचिंग संस्थान पर छापा नहीं पड़ता तो मुमकिन था कि कोचिंग संस्थान में जाने पर मेनगेट पर लटका हुआ ताला मिलता। विगत कुछ दिनों से अंचल प्रभारी औरंगाबाद जिले में चल रहे सभी बड़े कोचिंग संस्थानो पर गंभीर नजर रखे हुए है।

 

DK Chandan Chemestry Clasess में छापे के दौरान मिले पंजी एवं Fee Pad के आधार पर स्पष्ट प्रतीत होता है कि उसकी देयता करदेय के अंर्तगत आती है। ज्ञात हो कि बिहार माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के तहत जिस कोचिंग संस्थान का सालाना टर्न ओवर 20 लाख से अधिक हो उसके लिए GST में निबंधन लेना अनिवार्य है। ऐसे कोचिंग संस्थान को सेवा कर के तहत 18% GST देना अनिवार्य है बिहार के सभी जिलों में कई कोचिंग संस्थान धडल्ले से बिना सेवा कर दिये चल रहें है ऐसे कोचिंग संस्थानों पर बिहार सरकार की कड़ी नजर है।

जैसे ही DK Chandan Chemestry Clasess में छापा पड़ने की खबर शहर के सभी कोचिंग संस्थान बंद करके कोचिंग संचालक फरार हो गये। अभी भी औरंगाबाद जिले में बड़े पैमाने पर बिना GST निबंधन के कोचिंग संस्थान चल रहे है। आने वाले दिनों में इन सभी कोचिंग संस्थानों पर विभाग की पैनी नजर है। विभाग इन सभी कोचिंग संस्थानों पर कठोर कार्रवाई करने का ब्लू प्रिंट तैयार कर चूका है अंचल प्रभारी द्वारा ऐसे सभी बड़े कोचिंग संस्थान जिनका सालाना टर्न ओवर 20 लाख से अधिक है ऐसे सभी कोचिंग संस्थानों को राजस्व हित में निदेश दिया जाता है कि GST निबंधन अवश्य करा लें।इस छापे के दौरान अंचल प्रभारी सुनील कुमार के साथ राज्य कर सहायक आयुक्त सुशील कुमार सुमन,मनोज कुमार पाल, सरिता सिंह,सुजीत कुमार एवं बबीता कुमारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}