
एक भैंस की हुयी चोरी,क्षेत्र में लगातार हो रही है चोरी
दावथ :– रोहतास (बिहार)
थाना क्षेत्र के देवगना गांव से सोमवार की रात में अज्ञात चोरों ने एक भैंस की चोरी कर लिया. वहीं एक भैंस व एक बच्चा चोरों के हांथ से भाग कर वापस आ गयी. चोरी गई भैंस की कीमत लगभग अस्सी हजार रुपए बतायी जाती है. चोरी की लिखित शिकायत पीड़ित पशुपालक ने थाना में दिया है. देवगना निवासी पीड़ित पशुपालक शिव मंगल सिंह ने दिए गए आवेदन में कहा गया है, कि अज्ञात चोरों द्वारा एक भैंस की चोरी कर लिया गया है.
जिसकी कीमत लगभग अस्सी हजार रुपए है.वहीं एक अन्य भैंस व उसका बच्चा चोरों से छुडा कर बाधार में भाग गयी. जिससे चोरी होने से बच गयी. मामले में थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भैंस चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है.छानबीन जारी है. वहीं क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है. पंद्रह दिन पूर्व थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी से ददन डोम के घर चोरी हुआ था. वहीं योगिनी गांव से एक साथ तीन भैंस चोरी किया गया था, जो बक्सर जिला के केसठ गांव के समीप पीकप पलट जाने से एक भैंस व दो चोरों की मृत्यु हो गई थी. एक साल में लगभग तीन दर्जन किसानों का मोटर पंप चोरी किया गया, उसरी पैक्स से दो लाख रुपए की रोटावेटर चोरी कर लिया गया था.इस सभी मामलों का पुलिस द्वारा उद्भेदन नहीं किया गया है. किसानों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर खानापूर्ति किया जा रहा है. जिससे क्षेत्रवासियों में थानाध्यक्ष के विरुद्ध काफी रोष व्याप्त है.