सुवासरा से मंदसौर रेल लाइन कि मांग धीरे धीरे बलवती हो रही

———————————-
सीतामऊ। जैसे जैसे लोक सभा चुनाव नजदीक आ रहे वैसे वैसे नागरिकों कि सुवासरा से मंदसौर व्हाया सीतामऊ रेल लाइन कि मांग एक तरह से आधे से अधिक सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों में से यह मांग धीरे धीरे बलवती होती जा रही है। अब लग रहा है कि यह मांग आगामी लोकसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा के रूप में उभर सकती है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सन् 2013 में यूपीए शासनकाल में तत्कालीन सांसद मीनाक्षी नटराजन के प्रयास से जावरा-मंदसौर के संसदीय क्षैत्र में दो रेल्वे लाईन को मंजूरी दी थी,ऐक थी-सुवासरा-मंदसौर व्हाया सीतामऊ दूसरी रामगजमंडी-नीमच व्हाया मनासा।
उपरोक्त दो योजनाओं से मंदसौर,नीमच की जनता को लाभ मिलेगा, नीमच,सुवासरा,भानपुरा,गरोठ जाने वाले यात्री सस्ते में(बस परिवहन की अपेक्षा) परिवहन कर पायेंगे।ना सिर्फ कोटा से मंदसौर की दूरियां कम हो जायेगी,बल्कि स्थानीय लोगों को रेल परिवहन से आर्थिक स्थिती भी सुधरेगी।सुवासरा,मंदसौर,नीमच रेल्वे स्टेशन के नाम के आगे सुवासरा जंक्शन,नीमच जंक्शन एवं मंदसौर जंक्शन जुड़ जायेगा। भविष्य में इन दो योजनाओं से आर्थिक लाभ होने के साथ-साथ यहॉ के लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार आयेगा।
रतलाम-सुवासरा-मंदसौर-नीमच-कोटा आपस में ऐक दुसरे से रेल परिवहन से जुड़ने के कारण दुरियां कम हो जायेगी एवं अधिक दुरी तक जाने के लिये ऐक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट ट्रैने भी चलायी जा सकेगी।संसदीय क्षेत्र के नागरिकों द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से यह मांग की जाती है कि अविलंब इन योजनाओं के क्रियान्वयन के दिशा में सार्थक पहल करें।
ब्यूरो रिपोर्ट- संस्कार दर्शन सीतामऊ