मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 30 मार्च 2025 रविवार

////////////////////

पं. सत्यनारायण शर्मा के मुखारविंद से 9 दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन होगा साबाखेड़ा मे

 मंदसौर(निप्र)।ग्राम साबाखेड़ा में कथा व्यास पंडित सत्यनारायण शर्मा के मुखारविंद से 9 दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन इस चैत्र नवरात्रि मे होने जा रहा है। कथास्थल धर्मराज महाराज मंदिर,ग्राम साबाखेड़ा,इंदिरा कॉलोनी,कानाखेड़ा जिला मंदसौर रहेगा।इस भव्य श्रीराम कथा के अंतर्गत चैत्र नवरात्रि प्रथम दिवस, हिन्दू नववर्ष, गुड़ी पड़वा 30 मार्च रविवार को 7:45 से 9:15 तक कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारम्भ होगा।घट स्थापना 30 मार्च रविवार को सुबह 11:45 से 12 15 तक होगी।प्रतिदिन कथा का समय प्रातः 11:30 से 3:30 तक रहेगा।कथा विराम व पूर्ण आहुति 7 अप्रैल सोमवार को प्रातः9:15 से 12:15 तक रहेगी।इसके पश्चात् महाप्रसादी वह भोग प्रसादी सायं 4:00 बजे रहेगी। कथास्थल पर धर्मराज जी मंदिर साबाखेड़ा मे श्री धर्मराज जी महाराज का दरबार 6 अप्रैल रविवार को सायं 4:00 बजे से 6:00 बजे तक लगाया जाएगा। जहाँ सभी की अर्जिया स्वीकार की जाएगी।

========

समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन 31 मार्च 2025 तक करें

मन्दसौर 29 मार्च 25/ जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन 31 मार्च 2025 तक करा सकते है। जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन हेतु जिले में 77 पात्र संस्थाओं को पंजीयन केन्द्रो निर्धारण किया गया है। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं का समर्थन मूल्य रूपये 2425/- निर्धारित किया गया है।कृषको से अनुरोध है कि समय-सीमा में अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर जाकर निःशुल्क पंजीयन फार्म प्राप्त कर अपना पंजीयन करावे। कृषको की सुविधा हेतु अधिकृत एमपी ऑनलाईन, कांमन सर्विस सेंटर पर सशुल्क तथा अपने मोबाईल पर किसान एप पर भी अपना पंजीयन करा सकते है। किसान पंजीयन के लिए कृषक पंजीयन केन्द्र पर भूमि संबंधी दस्तावेज़ एवं किसान के आधार कार्ड, बैकपासबुक एवं फोटो पहचान हेतु आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन हेतु किसान अपना पंजीयन शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में करवायें।

==============

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत 31 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन

योजना में पात्र युवा https://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन करें

मन्दसौर 29 मार्च 25/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री मुकेश मौर्य द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) कॉपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनीयों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रोजगारपरक बनाना है। यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यवसायिक वातावरण से अवगत करवाना है, जिससे उन्हें व्यावहारिक कौशल एवं कार्यानुभव प्राप्त करने में मदद मिले। साथ ही इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण एवं नियमित रोजगार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) के तहत ऐसे युवा पात्र हैं, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य है. जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वी या उससे उच्च है तथा वे पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा में नहीं संलग्न नहीं है। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को राशि रु. 5000 प्रतिमाह स्टाइपेण्ड एवं इंटर्नशिप प्रारंभ होने पर एकमुश्त राशि रूपये 6000 प्राप्त होगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 माह होगी। योजना अंतर्गत पंजीयन एवं आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 हैं। योजना में पात्र युवा https://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन कर सकते हैं।

================

स्वावलंबी और उद्यमशील बनेंगे प्रदेश के ‘आकांक्षी युवा’: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मध्यप्रदेश है सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य

मंदसौर 29 मार्च 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बेरोजगारी केवल सरकारी नौकरियों से दूर नहीं होगी। 145 करोड़ जनसंख्या वाले भारत देश में सरकारी नौकरियों का अनुपात 1 प्रतिशत से अधिक नहीं है। देश के सबसे बड़े नियोजक सशस्त्र बल में भी थल, जल और वायु सेना में सम्मिलित रूप से केवल 13.5 लाख व्यक्ति ही नियोजित हैं। प्रदेश के आकांक्षी युवाओं को स्वावलंबन और उद्यमशीलता के माध्यम से रोजगार से जोड़ने के प्रयास किया जा रहे हैं। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अब ‘आकांक्षी युवा’ कहा जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से प्रदेश को 30 लाख करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनके आधार पर 21 लाख युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। कृषि, पशुपालन तथा हुनर आधारित उद्यमों में भी प्रदेश के युवाओं को नियोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को दिल्ली में एक निजी समाचार चैनल के फायरसाइड चैट सत्र – ‘हाउ स्टेटस ऐड टू इंडिया स्टोरी’ को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश देश में सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य है, जिसका उन्हें गर्व है। वर्तमान में प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 15 लाख करोड़ रुपए है और वार्षिक विकास दर 12% है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2002-03 में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 11 हजार रुपए थी, जो अब बढ़कर 1 लाख 52 हजार रुपए हो गई है। वर्ष 2002-03 में प्रदेश का सिंचित रकबा 7 लाख हेक्टेयर था जो अब बढ़कर 55 लाख हेक्टेयर हो चुका है, प्रदेश सरकार इसे बढ़ाकर एक करोड़ हेक्टेयर तक ले जाने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश का वर्तमान बजट 4 लाख 21 हजार करोड़ रुपए है, जिसका केवल 10% ही मार्केट से पूंजीगत निवेश के लिए उधार लिया गया है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ मंत्र पर काम करती है। प्रदेश में बुलडोजर के माध्यम से न्याय करने का कोई प्रावधान नहीं है। परंतु अवैध निर्माण पर स्थानीय निकायों द्वारा नियमानुसार काईवाई अवश्य की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रशासन का लक्ष्य है कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, लेकिन ऐसी किसी स्थिति में तत्परता के साथ उसका निराकरण कर उदाहरण स्थापित किया जाता है। प्रदेश में खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत खुले में मांस अथवा अन्य खाद्य सामग्री का विक्रय नियमानुसार किया जा रहा है। प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने पर उत्तराखंड और अन्य राज्यों के प्रयोग देखकर निर्णय लिया जाएगा।

============

प्रदेश में बागरी समाज एक है और वो अनुसूचित जाति में आता है ।

बागरी समाज जनो ने  प्रदीप अहिरवार के खिलाफ राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर स्वाति तिवारी को सौंपा ज्ञापन
मंदसौर – सतना के रैगांव विधानसभा से निर्वाचित होकर प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्य मंत्री पर कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने  झूठे निराधार आरोप लगा कर ये कहा कि प्रतिमा बागरी  राजपूत बागरी है जो निराधार है क्यों कि पूरे मध्य प्रदेश में बागरी चाहे वो सतना, पन्ना, रीवा, सिवनी, उज्जैन, भोपाल ,इंदौर ,मंदसौर रतलाम, नीमच, राजगढ़, आगर,शाजापुर सभी जिलों में बागरी मूल रूप से  समाज एक ही है और वो अनुसूचित जाति में आता है । क्यों कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 341 के अंतर्गत सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में बागरी जाती अनुसूचित जाति की सूची क्रमांक 2 में अंकित है ।
अहिरवार झूठी वाह वाही लेने के लिए प्रतिमा बागरी पर मनघड़ंत ओर बेबुनियाद आरोपी लगा रहे है  जिस कारण पूरे प्रदेश के  बागरी समाज आक्रोशित है ऐसे व्यक्ति पर कार्यवाही को लेकर आज मन्दसौर जिले के बागरी समाज द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर स्वाति तिवारी को  ज्ञापन सौंप कर मांग की गई के उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए इस अवसर पर  अमृतराम परमार, बसंती लाल चौहान, जितेंद्र बामनिया,  श्याम लाल बागरी,घनश्याम वृतियां,मंगलेश बामणिया , लक्ष्मण मुकेश चौहान, दिनेश बागरी,कमलेश चौहान,रामनारायण बागरी,नंदलाल बागरी, मान सिंह बागरी,सुरेश बागरी,आदि समाज जन उपस्थित थे ।
======
चेक डिस आनर करने पर एक वर्ष की सजा
वरूण साख सहकारी संस्था को दिया था ऋण भुगतान का चेक
वरूण साख सहकारी संस्था मंदसौर का एक चेक डिस आनर करने के मामले में आरोपी को एक वर्ष की सजा सुनाई। अभियुक्त लेखूमल पिता उधवदास गिडवानी ने श्री वरूण साख सहकारी संस्था से ऋण लिया था जिसे चुकाने के लिये अभियुक्त ने सेन्ट्रल बैंक आॅफ इन्डिया का चेक क्रमांक 64238 रूपये 76,726/- दिनांक 13/09/2019 को चेक ऋण चुकाने के लिये दिया था। वरूण साख संस्था ने यह चेक भुगतान हेतु अपने खाते में लगाया जो बैंक की इस टीप के साथ वापस आ गया कि फंड इन सफी सिएन्ट हैं अत: भुगतान संभव नहीं है बैंक ने चेक 17/09/2019 को वापस कर दिया। वरूण साख सहकारी संस्था ने अभियुक्त लेखूमल पिता उधवदास से ऋण की राशि 76,726/- वसूल करने के लिये माननीय न्यायालय मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला मन्दसौर में वाद लगाया था।
प्रकरण में न्यायाधीश सुश्री श्वेतासिंह मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने दिनांक 26/03/2025 को अपने लिखित निर्णय दिनांक 26/03/2025 में अपराध की प्रकृति और समस्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए लेखूमल पिता उधवदास को अधिनियिम 1831 की धारा 138 के तहत दोषी पाये जाने पर 12 माह के कठोर कारावास से दण्डित किया।

============
आर्य समाज का 150वां स्थापना दिवस 30 मार्च को मनाया जाएगा

मन्दसौर। आर्य समाज मंदसौर में गुड़ी पड़वा, 30 मार्च रविवार को आर्य समाज का 150वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए आर्य समाज के प्रधान मधुसूदन आर्य ने बताया कि रविवार को प्रातः 9 बजे 11 कुण्डीय यज्ञ का आयोजन होगा। यज्ञ में नारकोटिक्स कमिश्नर नीमच श्री राजेश पारीख सहित आर्य समाजी द्वारा आहुति दी जाएगी। यज्ञ पश्चात् भजन व प्रवचन आयोजित होंगे। उसके पश्चात् प्रसादी का आयोजन रखा गया है।
आर्य समाज ने सभी आर्यसमाजियों एवं धर्मालुजनों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
====

पी.एम. एक्सीलेंस कॉलेज में स्टडी क्लब द्वारा विशेष व्याख्यान आयोजित 

मंदसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर के प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने बताया कि महाविद्यालयीन स्टडी क्लब द्वारा दिनांक 29 मार्च 2025 को महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाॅफ हेतु विशेष व्याख्यानों का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस.पी. पंवार एवं अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा सिंह रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. दुबे एवं वक्ताओं ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. दुबे ने कहा कि महाविद्यालयीन स्टडी क्लब का उद्देश्य महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन के लिए एक मल्टीडिसीप्लिनरी वातावरण तैयार करना है।
प्रथम वक्ता के रूप में डॉ. वीणा सिंह ने अपनी प्रस्तुति में भरत मुनि के नाट्यशास्त्र की विशेषताएं एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उनकी प्रासंगिकता विषय पर चर्चा की। आपने बताया कि नाट्य शास्त्र के कई ऐसे अंग है जिनका उपयोग वर्तमान कला माध्यमों में स्टोरी टेलिंग की प्रक्रिया में किया जा सकता है। डॉ. एस.पी. पंवार ने अकादमिक एवं औद्योगिक क्षेत्र के आपसी संबंध एवं नवाचारों का उच्च शिक्षा में वर्कफोर्स तैयार करने पर प्रभाव विषय पर अपनी प्रस्तुति दी। आपने उच्च शिक्षा में अकादमिक प्रक्रिया में किया जा रहे  नवाचारों का महत्व बताया कि किस तरह सही दिशा में उठाए गए कदम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग की  सहायक प्राध्यापक एवं स्टडी क्लब प्रभारी डॉ. ललिता लोधा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. डी.सी.गुप्ता, डाॅ. आर.के वर्मा, डाॅ. आर.के. व्यास, प्रो. खुशबू मंडावरा सहित अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित थे।
==========
मन को शांत व जीवन में अनुशासन रखने के लिये प्रतिदिन योग करे- योग गुरू श्री जैन
प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने के लिये बच्चों ने योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास किया

मन्दसौर। नूतन स्टेडियम स्थित योग भवन में दशपुर योग शिक्षा संस्थान व रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु आयोजित 4 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के तृतीय दिवस 29 मार्च को बच्चों को शरीर की प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने के लिए उपयुक्त सहज एवं सरल योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया।
योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने कहा कि बच्चों से कहा कि मन को शांत रखने व जीवन में अनुशासन रखने व शरीर को स्वस्थ रखने के लिये प्रतिदिन योग करना चाहिये। योग हमारे मन को शुद्ध रखता है तथा हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में योग और प्राणायाम को अपनाना चाहिए क्योंकि इससे जीवन में अनुशासन एवं उत्साह का संचार होता है, एवं शरीर स्वस्थ रहता है। आपने कहा कि बच्चे आज  मोबाईल, कम्प्यूटर व टी.वी. की दुनिया में जी रहे है। ऋषि मुनियों की देन योग एवं पुराने खेलों को भूल चुके है। पालकों का कर्तव्य है कि वह बच्चों को मोबाईल गेम की जगह मैदानी गेम से जोड़े।
डॉ. योगेन्द्र कोठारी ने कहा कि प्रतिदिन योग करने से शरीर में बीमारियों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे जटिल से जटिल व्याधियां भी ठीक हो जाती है। आपने जंक फूड एवं पैकिंग खाद्य पदार्थों के दुष्परिणामों से भी बच्चों को अवगत कराते हुए उनसे दूर रहने की सलाह दी।
प्रोजेक्ट चेयरमेन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. के.एल. राठौर ने बच्चों का वजन और उनकी लम्बाई नापकर उन्हें उचित परामर्श दिया उन्हें स्वस्थ शरीर के लिये प्रतिनिधि खेल गतिविधियों व योग क्रियाओं से जुड़ने की सलाह दी।
योग क्रियाओं का प्रदर्शन योग शिक्षक शोंकी कश्यप ने किया। बच्चों को बिस्किट का वितरण श्री सेठिया हिंगोरियावाले एवं रोटे. गजेन्द्र नारंग द्वारा किया गया।  शिविर में लोकेन्द्र जैन, ओम गर्ग, विजय पलोड़, महेश सेठिया, सुभाष पाटीदार, शोकीन धाकड़ आदि ने सेवाएं दी। संचालन उपाध्यक्ष जितेश फरक्या ने किया एवं आभार योगा ट्रेनर प्रीति जैन ने माना।
=========
नगरपालिका कर्मचारियों को मिलेगा अतिरिक्त महंगाई भत्ता
सकल वाल्मीकि समाज मंदसौर महिला शक्ति के अथक प्रयास हुए सफल,  नगरपालिका कर्मचारियों में खुशी की लहर

मन्दसौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के नगरपालिका, नगर पंचायत  के कर्मचारियों को अतिरिक्त महंगाई भत्ता दिये जाने के आदेश के पश्चात् सकल वाल्मीकि समाज महिला शक्ति ने खुशी हाजिर करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित मध्यप्रदेश शासन का आभार व्यक्त किया है।
सकल वाल्मीकि समाज मंदसौर महिला शक्ति की प्रमुख हेमा कंडारे ने बताया कि  मंदसौर जिला के नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर परीषद के समस्त कर्मचारियों द्वारा काफी समय से अतिरिक्त मंहगाई भत्ता प्रदान करने की मांग की गई जिसके लिए विगत दिनों महिला शक्ति ने गांधी चौराहे पर आंदोलन कर पुर जोर तरीके से मांग को उठाया गया था व एवं मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन भी दिया गया था। जिसके परिणामस्वरूप कर्मचारियों के हक मे आदेश हुआ जो कि अप्रैल माह की सेलरी में बड़ी हुई दरों के हिसाब से सेलरी मिलने जा रही है। ये पूरे जिले एवं नगर की महिला शक्ति की जीत हुई है।
इस अवसर पर जया डागर, पारस जादू, दिपीका बोयत, निता तंवर, रविना कोदली, गुड्डी कोटीयाना, कला सोनवाल, टीना चनाल, नीतू तंवर, नविता रिल, भावना डागर, नीतू कलोसिया, बबीता गोसर, पटेल मुकेश चनाल, सकल वाल्मीकि समाज अध्यक्ष राजाराम तंवर सहित बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाजजन उपस्थित थे।
================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}