मंदसौर जिलामध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 22 नवंबर 2022 मंगलवार

*********************

नवजात शिशु सप्‍ताह के अंतर्गत बच्‍चे की देखभाल एवं टीकाकरण के संबंध में किया जागरूक 

मंदसौर 22 नवम्‍बर 22/ कलेक्‍टर श्री गौतम सिंह के निर्देशन में नवजात शिशु सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थाओं एवं ग्रह भेंट के दौरान नवजात शिशुओं की माताओं को बच्चे की देखभाल एवं टीकाकरण के संबंध में जागरूक किया जाए l राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह 27 नवंबर 2022 तक जिले में संचालित किया जा रहा है l

डॉ. अरविंद वर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. आशीष मादलिया तथा एसएनसीयू में पदस्थ नर्सिंग स्टाफ द्वारा नवजात शिशु की देखभाल , बच्चे को मां का दूध कैसे पिलाएं , 6 माह तक केवल शिशु को मां का दूध तथा 6 माह पश्चात मां के दूध के साथ-साथ ऊपरी आहार शुरू करना है । बच्चा कमजोर है , बच्चे को कंगारू मदर केयर देना है ,उसके संबंध में समझाया गया । बच्चे का आंगनबाड़ी केंद्र में 1 दिन छोड़कर बच्चे का वजन करना है । यदि बच्चे का वजन नहीं बढ़ रहा है तो तत्काल चिकित्सक या स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता को अवश्य दिखाएं । 0-2 माह के शिशुओं में खतरे के चिन्ह – शिशु का ज्यादा ठंडा या गर्म होना , मां का दूध ना पी पाना , सुस्त या बेहोश होना , झटके आना , सांस का तेज चलना एवं पसलियों का धसना । 2 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में खतरे के चिन्ह – पीने या स्तनपान करने में असमर्थ , बार बार उल्टी करना , बच्चा सुस्त या बेहोश हो , बच्चे को दौरे पड़ रहे हो या झटके आ रहे हो , सांस का तेज चलना या पसलियों का धंसना। ऐसी स्थिति में तुरंत नजदीकी अस्पताल में रेफर करें ।

**†********************

नगर गौरव दिवस के अंतर्गत 25 नवम्‍बर को निबंध प्रतियोगिता

मंदसौर 22 नवम्‍बर 22/ नगर पालिका सीएमओ द्वारा बताया गया कि मंदसौर नगर गौरव दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्‍कृतिक एवं अन्‍य कार्यक्रम के अंतर्गत 25 नवम्‍बर 2022 को पर्यावरण, शिक्षा, तकनीकी, एवं आर्थिक विकास की दृष्‍टी से 2047 का मंदसौर विषय पर स्‍कूल स्‍तर एवं महाविद्यालयीन स्‍तर पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई है। निबंध प्रतियोगिता का आयोजन स्‍कूल स्‍तर की प्रतियोगिता उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल, मंदसौर एवं कॉलेज स्‍तर की प्रतियोगिता शासकीय स्‍नात्‍कोत्‍तर महाविद्यालय मंदसौर में दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिये संयोजक अधिकारी डॉ. प्रेरणा मित्रा प्राध्‍यापक, शा. महाविद्यालय मंदसौर मों. 9424077755 एवं श्री धारीवाल उपसंचालक, उद्यानिकी मंदसौर के मों. 9826331734 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

**********************

जनसुनवाईं में आज 62 आवेदन आयें

मंदसौर 22 नवंबर 22/ कलेक्‍टर श्री गौतम सिंह ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों की समस्‍याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 62 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। कलेक्‍टर श्री सिंह ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।

***”**”””***************

गांव बानीखेड़ी में आग में जलने से हताहत हुए लोगों में सभी की हालत ठीक

हताहत लोगों में मात्र 2 लोग जिला अस्पताल में भर्ती

मंदसौर 22 नवंबर 22/ सिविल सर्जन डॉ डीके शर्मा द्वारा बताया गया कि गांव बानी खेड़ी तहसील दलोदा में आग से 25 लोग हताहत हुए थे। जिसमें से 7 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया था। उसमें से 5 लोगों का उसी समय इलाज करके तुरंत छुट्टी दे दी गई। वहीं 2 लोगो को अस्पताल में भर्ती किया गया हैं, जिनकी हालत ठीक है। वे सामान्य अवस्था में हैं। 14 मरीजों का इलाज दलोदा गीतांजलि अस्पताल में किया गया। जिनमें से सभी की हालत बहुत अच्छी है। 4 मरीजों का इलाज डॉक्टर नीलेश जैन के द्वारा द्लोदा में हीं घर पर किया गया। जिनको उपचार के पश्चात छुट्टी दे दी गई। उनकी भी हालत ठीक है। इस तरह से कुल 25 लोग आग से जख्मी हुए थे। सभी की हालत ठीक है। कोई भी गंभीर नहीं है। अस्पताल में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। सभी डॉक्टर मौजूद हैं। प्रशासन भी पूरी व्यवस्था में लगा हुआ है।

कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने तहसीलदार श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। सभी व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से की गई है। सभी लोग ठीक अवस्था में है। कोई भी गंभीर नहीं है।

********************

पुरुष नसबंदी शिविर 1 दिसम्‍बर को गरोठ एवं भानपुरा में 

मंदसौर 22 नवम्‍बर 22/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सिद्धार्थ पाटीदार ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़े में 1 दिसम्‍बर 2022 को पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया जायेगा। सुप्रसिद्ध एनएसवी सर्जन डॉ एस एस मालवीय द्वारा बिना चीरा, बिना टांका, विधि से पुरुष नसबंदी की जाएगी। शिविर सामुदायिक सिविल हॉ‍स्पिटल गरोठ एवं भानपुरा में आयोजित किया जायेगा। नसबंदी कराने वाले पुरुष को प्रोत्साहन राशि ₹3000 तथा प्रेरकों प्रेरक राशि ₹400 बैंक खाते में जमा कराई जाएगी।

*****************

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 29 नवम्‍बर को 

मंदसौर 22 नवम्‍बर 22/ सहायक निदेशक नोडल अधिकारी ने बताया कि सुक्ष्‍म, लद्यु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र के द्वारा बैंको के माध्‍यम से संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अतंर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन 29 नवम्‍बर को होगा। कार्यक्रम शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान निपानिया मेघराज, नयाखेड़ा में दोपहर 2 बजे आयोजित होगा।

****************

मुख्यमंत्री कप खेलों का 06 खेलों में होगा आयोजन

23 नवम्‍बर को गरोठ में होगा

मंदसौर 22 नवम्‍बर 22/ “मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन विकासखण्ड और जिलास्तर पर 06 खेलों एथलेटिक्स, कुश्ती, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्ड़ी, खो-खो खेलों का आयोजन होगा। विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का होगा। आयोजन 23 नवम्बर को गरोठ, 25 नवम्बर को सीतामऊ, 28 नवम्बर को मल्हारगढ़, 30 नवम्बर को मन्दसौर विकासखंड में आयोजित होगी। जो खिलाड़ी चयनित होंगे वो आगामी जिला, संभाग और राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग, भोपाल से प्राप्त दिशानिर्देशोनुसार 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का होगा, एक खिलाड़ी एक ही खेल/विद्या में भाग ले सकेगा। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता दिनांक से पूर्व अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा, अधिक जानकारी के लिए खेल और युवा कल्याण विभाग, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास मन्दसौर पर कार्यालयीन समय में सम्पर्क करें।

******************

ग्रामीण युवा खेल सामग्री लेने के लिए 30 नवम्‍बर तक करें आवेदन 

मंदसौर 22 नवम्‍बर 22/ जिला युवा अधिकारी नेहरु युवा केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि ग्रामीण युवा एवं महिला मंडलों को खेल सामग्री का वितरण किया जाना है। जिसके लिए सभी युवा एवं महिला मंडलों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 30 नवम्‍बर 2022 तक आमंत्रित किए गए है। आवेदन नेहरु युवा केंद्र मंदसौर 120 अग्रसेन नगर कॉलोनी पद्मावती रिसोर्ट के पास जमा करें । अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के फोन 07422223576 पर सम्‍पर्क करें।

*”””””””””””***********

सीएम हेल्प लाइन में बिजली शिकायत निवारण पक्षेविवि कंपनी के इंदौर सहित सभी 15 जिले ए ग्रेड में

मंदसौर 22 नवम्‍बर 22/ उपभोक्ता सुविधाओं में बढ़ोत्तरी, बिजली आपूर्ति को लेकर सघन पर्यवेक्षण और 15 जिलों में नोडल अधिकारी द्वारा दैनिक समीक्षा कराए जाने से सीएम हेल्प लाइन 181 में आने वाली बिजली शिकायतों का तेजी से एवं सर्वमान्य तरीके से समाधान हो रहा है। इसी वजह से 21 नवंबर को जारी सूची में मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के इंदौर समेत सभी 15 जिले ‘ए’ ग्रेड में आए हैं।

मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया ‘ए’ ग्रेड मिलना समय पर, नियमानुसार और संतुष्टि के साथ कार्य कराए जाने की पुष्टि करता है। मालवा-निमाड़ में कंपनी स्तर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य और संयुक्त सचिव श्री तरूण उपाध्याय सीएम हेल्प लाइन में आने वाली शिकायतों के निराकरण की प्रतिदिन समीक्षा करते है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि साथ ही 15 जिलों के अधिकारी भी अपने क्षेत्र की बिजली समस्याओं और शिकायतों का समय पर उचित तरीके से समाधान कराते हैं। इससे सीएम हेल्प लाइन 181 के मापदंडों के अनुसार शिकायतों के समाधान में पिछले 7 माह से कंपनी की स्थिति में सतत सुधार आ रहा है। पहले कुछ जिले “बी” श्रेणी में थे, अब सभी पंद्रह जिले ‘ए’ श्रेणी में हैं। श्री तोमर ने बताया कि ताजा जारी सूची में शाजापुर, इंदौर, आगर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, देवास, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच और उज्जैन जिला ‘ए’ श्रेणी में आया है। श्री तोमर ने बताया कि इसका श्रेय कंपनी के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को जाता है।

***************

प्रदेश में 362 हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों का संचालन

मंदसौर 22 नवम्‍बर 22/ प्रदेश में आमजन तक आयुष चिकित्सा पद्धति की पहुँच बढ़ाने के लिये आयुष विभाग द्वारा आयुष्मान योजना में 362 हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही 400 नये हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन केन्द्रों से ग्रामीण क्षेत्रों में जन-सामान्य को योग, पैथालॉजी, औषधि तथा प्रकृति परीक्षण कर किस प्रकार का खान-पान रखने से वे स्वस्थ रह सकते हैं, इसकी जानकारी दी जा रही है। केन्द्रों के संचालन से सभी आयु वर्ग के ग्रामीणों को फायदा पहुँचा है। इन केन्द्रों में बड़ी संख्या में नियमित रूप से ग्रामीण योग करने के लिये भी पहुँच रहे हैं।

हर्बल गार्डन का विकास

आयुष विभाग द्वारा नागरिकों में औषधीय पौधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये प्रत्येक हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्र में हर्बल गार्डन विकसित किये जा रहे हैं। प्रत्येक हर्बल गार्डन में कम से कम 16 औषधीय पौधों का रोपण किया जा रहा है। साथ ही नागरिकों को अपने घरों में औषधीय पौधे लगाने के लिये प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}