सकल जटिया समाज ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जटिया का स्वागत किया

***************************
प्रतिभा सम्मान समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत कर समारोह में आमंत्रित किया
मन्दसौर। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड चुनाव समिति के सदस्य एवं मध्यप्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री सत्यनारायण जटिया के मन्दसौर प्रवास के दौरान म.प्र.सकल जटिया समाज के प्रदेश संयोजक श्री रामलाल लोदवार के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने उनके निज निवास सीतामऊ फाटक पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ अम्बेडकर जागृति मंच के सदस्यगण भी उपस्थित रहे।
प्रदेश संयोजक श्री लोदवार ने वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह करने एवं सकल जटिया समाज के प्रतिभावान छात्रों का भी सम्मान समारोह की रूपरेखा के बारे में विस्तृत चर्चा की एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने का अनुरोध किया। जिस पर श्री जटिया ने स्वीकृति दी ।
इस अवसर पर श्री केसरीमल जटिया, धर्मेंद्र जटिया, रामलाल जटिया, हिम्मत डांगी, कमलेश जाटव सरपंच बेलारा, सरपंच प्रतिनिधि विनोद जाटव(पिंटू) दमदम, कैलाश मिमरोट, इंदरमल जाटव, के सी सोलंकी, नागेश्वर सूर्यवंशी ,नरेंद्र बुज, सत्यनारायण जाटव ,मिथुन जाटव, पुष्कर अहिरवार एवं अन्य समाजजन उपस्थित रहे।