मंदसौर के हेमंत ग्वाला ने जीता मंदसौर-नीमच-प्रतापगढ़ केसरी और कुमार का खिताब

*******************”*******************
देवास के राज सांगते बने मालवा मेवाड़ केसरी, रतलाम के राहुल टांक मालवा-मेवाड़ कुमार बने
मंदसौर। भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेले में आयोजित हुई दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में मंदसौर के पहलवानों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। मंदसौर के हेमंत ग्वाला ने मंदसौर-नीमच-प्रतापगढ़ संयुक्त केसरी और मंदसौर-नीमच-प्रतापगढ़ संयुक्त कुमार खिताब के लिए शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्गो में विजयी हासिल कर मंदसौर-नीमच-प्रतापगढ़ केसरी ओर कुमार का खिताब अपने नाम किया। हेमंत ग्वाला जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष दिलीप ग्वाला के सुपुत्र है। इसके साथ ही मंदसौर के पहलवानों ने वेट चेम्पियनशीप की कुश्तियों में भी शानदान प्रदर्शन किया।
मेले में आयोजित हुई मालवा-मेवाड़ केसरी एवं मंदसौर-नीमच-प्रतापगढ़ केसरी, कुमार व वेट चेम्पियनशीप के लिए आयोजित हुई प्रतियोगिता में मंदसौर, नीमच, प्रतापगढ़, देवास, रतलाम, भीलवाड़ा सहित अन्य जिलों के 200 से अधिक पहलवान शामिल हुए। प्रतियोगिता में मंदसौर-नीमच-प्रतापगढ़ संयुक्त केसरी के खिताब के लिए फाइनल मुकाबला मंदसौर के हेमंत ग्वाला और मंदसौर के ही बबलू खान के बीच हुआ, इसमें हेमंत ग्वाला ने बबलू को पराजित कर केसरी का खिताब जीता, उपविजेता बबलू खान रहे और तीसरे स्थान पर मंदसौर के सादिक शाह रहे। मंदसौर-नीमच-प्रतापगढ़ कुमार के खिताब के लिए फाइनल कुश्ती में भी मंदसौर हेमंत ग्वाला विजयी रहे। हेमंत ने नीमच बघाना के लाखन पहलवान को हराया, तीसरे स्थान पर नीमच के ही मनोज भूरा रहे। मालवा-मेवाड़ केसरी के लिए फाइनल देवास के राज सांगते और भीलवाड़ा के अभिषेक गुर्जर के बीच कुश्ती हुई, जिसमें देवास के राज सांगते विजयी रहे और मालवा-मेवाड़ केसरी बन गए। तीसरे स्थान पर भीलवाड़ा के अमन शेख रहे। मालवा-मेवाड़ कुमार का खिताब रतलाम के राहुल टांक ने जीता, राहुल ने फाइनल में देवास के मंगल कुमावत को हराया। तीसरे स्थान पर रतलाम के प्रियांश शर्मा रहे।
***********
वेट चेम्पियनशीप में ये पहलवान रहे विजेता-उपविजेता
वजन समूह -विजेता उपविजेता
0-30 किग्रा -सुभाष ग्वाला नीमच -मयंक ग्वाला मंदसौर
30-35 किग्रा -यश ग्वाला मंदसौर -धीरज ग्वाला मंदसौर
35-40 किग्रा -गगन ग्वाला नीमच -रिहान पहलवान मंदसौर
40-45 किग्रा -उमेश गवली नीमच -पियुष गवली बघाना नीमच
45-50 किग्रा -चांद चौहान नीमच -राजेश ग्वाला मंदसौर
50-55 किग्रा -गौरव बानिया मंदसौर -गणपत धनगर मंदसौर
55-60 किग्रा -अम्बालालरेकवार मंदसौर -मोह. मोसीन प्रतापगढ़