आध्यात्ममंदसौरमंदसौर जिला

गाय माता की रक्षा की बात करके हम अहसान नहीं कर रहे-राष्ट्रसंत श्रीकमलमुनि

**********”””*******************

मंदसौर। गाय माता की रक्षा की बात करके हम उन पर एहसान नहीं कर रहे हैं। उनके बिना हमारा अस्तित्व ही खतरे में है। उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने प्रांतीय गौशाला सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त क़िया। संतश्री ने कहा कि उनकी रक्षा में ही हमारी रक्षा निहित है। प्रकृति का कोई विकल्प नहीं है विज्ञान सरकार के पास भी है।

संतश्री ने कहा कि खूंखार जंगली शेर आदि के शिकार पर तो सरकार दंडदेती है फिर पालतू पशु पर खंजर चलाने की इजाजत कैसे देती है।

मुनि श्री कमलेश ने कहा कि राजस्थान सरकार की तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार को भी प्रति गाय ₹50 और प्रत्येक पंचायत समिति पर नंदी शाला खोलने का काम शुरू करना चाहिए।

राष्ट्रसंत ने कहा कि पर्यावरण में कानून में हरे वृक्ष की डाली तोड़ना भी अपराध है किसी भी प्राणी को मारना पर्यावरण कानून की हत्या करने के समान है।

जैन संत ने कहा कि गोचर भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले गौ माता के मुंह से निवाला छीन रहे है।

धर्मसभा में विधायक यशपाल सिसोदिया ने कहा कि कानूनी दांव पेच से अच्छे काम में बाधा आ रही हैं। शीघ्र ही विधानसभा में विषय उठाकर हल करने का प्रयास करूंगा। जल संवर्धन हेतु 1000000 रुपए की घोषणा की। गौशाला के लिए ढाई लाख रुपए रेवास देवड़ा के प्रमुख लोगों ने भी दान दिया।

इस मौक़े ओर जिला उपाध्यक्ष शिवराज राणा, मंडल अध्यक्ष ईश्वर सिंह पवार, सरपंच अनिल सिंह देवड़ा, सचिव सुखदेव नागदा, नगर अध्यक्ष अर्जुन एनीया, ईश्वर लाल चंपा लाल साहू, महेंद्र सिंह नोगामा, सरपंच ईश्वर लाल, सरपंच भंडावद फारुख भाई पटेल, जगदीश पटेलवास देवड़ा अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच द्वारा संचालित जैन जिला कल कमल गौशाला में 21000 की राशि प्रदान की। गौशाला की धरती पर गौमाता का पूजन संपूर्ण जनता ने मिलकर किया। प्रखर वक्ता भव्य मुनि ने गौ रक्षा का आव्हान किया।आचार्य प्रवर अशोक भद्र विजय जी ने मंगल आशीष प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}