मंदसौर जिलाराजनीतिसीतामऊ
सुवासरा विधान क्षेत्र के गांव मे भारत जोडो यात्रा हुई

*************************
नाहरगढ(तुलसीरामराठौर)-– विधानसभा क्षेत्र 226 के गांव नाहरगढ़ मे बस स्टैंड पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई। भारत जोडो यात्रा नाहरगढ़ नगर भ्रमण के साथ खजूरी चंद्रावत हुई ।भारत जोड़ी यात्रा क्यामपुर ब्लाक के ग्राम नाहरगढ़ से प्रारंभ होकर,खजूरी चंद्रावत, झलारा, देवरी, बेटीखेड़ी, सुल्तानिया होते हुए ग्राम रणायरा में सम्मापन हुआ। गांव-गांव गांधी चौपाल भी लगाई गई। जिसमे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व युवा नेता तथा पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
फोटो