मंदसौरमंदसौर जिला

समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 21 नवंबर 2022 सोमवार

===================

पुरुष नसबंदी के लिए स्वास्थ्य विभाग ब्लाक स्तर पर कार्यशाला आयोजित करें

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 21 नवंबर 22/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पुरुष नसबंदी के लिए जागरूक हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सभी ब्लॉकों में कार्यशाला आयोजित करें। इस कार्य के लिए मैदानी अमले को भी एक्टिव करें। जो कि लोगों को प्रेरित करेगा। पुरुष नसबंदी में बिना टाका, बिना चीरा, बिना दर्द की नसबंदी की जाती है, यह सभी लोगों को करवाना चाहिए। आगामी 27 नवंबर को सौधनी विजय स्तंभ तक दौड़ का आयोजन होगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग सौधनी सड़क की मरम्मत करें तथा उस को समतल करें। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें। आयुष्मान कार्ड बनाने में जिला प्रदेश में पांचवें स्थान पर है। सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सभी बीएलओ को निर्देशित करें। उद्यम क्रांति योजना, पीएम स्वनिति योजना के अंतर्गत बैंकर्स की बैठक आयोजित करें। खाद कि जिले में कमी न हो इसके लिए कृषि विभाग समय-समय पर खाद की रैक मंगवाए तथा भोपाल स्तर पर बात भी करें। जिससे किसानों को कोई परेशानी ना हो। बैठक के दौरान डीएफओ सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।

================================

ट्रैफिक पुलिस दलोदा में सड़क पर गाड़ी पार्किंग करने वालों पर चलानी कार्यवाही करें : कलेक्टर

ट्रैफिक जागरूकता के लिए स्कूल व कॉलेजों में क्विज प्रतियोगिता आयोजित करें

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

मंदसौर 21 नवंबर 22/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान ट्रैफिक पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि, दलोदा में सड़क पर पार्किंग करने वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही करें। इसके साथ ही जो दुकानदार सर्विस रोड पर सामान रखते हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है। ऐसे लोगों पर भी कार्यवाही करें। सर्विस लेन पर किसी को सामान्य न रखने दे।

ट्रैफिक पुलिस लोगों में जागरूकता बड़े इसके लिए सभी स्कूलों एवं कालेजों में क्विज प्रतियोगिता आयोजित करें। जिसमें सभी बच्चे शामिल हो। बच्चों को ट्रैफिक के प्रति अवेयरनेस लाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी इसके लिए सभी स्कूलों में एक प्रशिक्षण भी आयोजित करवाए। ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों पर भी कार्यवाही करें जो नेशनल हाईवे को बीच में से काट देते हैं। डिवाइडर को तोड़ देते हैं। सड़कों के लिए वर्तमान में जितनी भी एजेंसी काम कर रही हैं, वे सभी डिवाइडर को पुनः बनाएं। साथ ही सड़कों की मरम्मत करें। बैठक के दौरान ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी विभाग, सेतु निगम, एमपीआरडीसी, पीएमजीएसवाई, आरटीओ, नगरपालिका सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

================

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा एवं नवजात शिशु सप्ताह की बैठक संपन्न

मंदसौर 21 नवम्बर 22/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में पुरुष नसबंदी पकवाड़ा एवं नवजात शिशु सप्ताह की बैठक सुशासन भवन मंदसौर में आयोजित की गई l पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2022 तक तथा नवजात शिशु सप्ताह 21 नवंबर से 27 नवंबर 2022 तक जिले में संचालित किया जाएगा । कलेक्टर ने नवजात शिशु सप्ताह का शुभारंभ किया ।

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि पुरुष नसबंदी पखवाड़े एवं नवजात शिशु सप्ताह की बैठक ब्लाक स्तर पर भी आयोजित की जाएं । पुरुष नसबंदी सबसे सरल विधि है , इसमें नसबंदी कराने वाले पुरुष को ना चीरा, ना टाका, ना कोई पट्टी, ना पीड़ा तथा अस्पताल में भर्ती रहने की भी जरूरत नहीं पड़ती है l पुरुषों की भागीदारी परिवार नियोजन में बढ़ानी है । राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह के तहत स्वास्थ्य विभाग में मैदानी अमले द्वारा नवजात शिशु की माताओं एवं परिवार जन के सदस्यों को नवजात शिशु की देखभाल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है । माताओं को जागरूक किया जाए । स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट के दौरान माताओं को स्तनपान, टीकाकरण (बर्थ डोज ) साफ-सफाई खतरे के आम चिन्ह एवं कंगारू मदर केयर पर परामर्श दिया जाए l 6 माह तक केवल स्तनपान एवं 6 माह के बाद पूरक आहार शुरू करने हेतु परिजनों को प्रेरित किया जाएगा । इससे शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी l जागरूकता हेतु 23 नवंबर 2022 को सीतामऊ ,मल्हारगढ़, मेलखेड़ा एवं भानपुरा में तथा 24 नवंबर 2022 को धुंधडका एवं शहरी क्षेत्र मंदसौर में बैठक आयोजित की जाएगी ।

===================

पुरुष नसबंदी शिविर 30 नवम्‍बर को

मंदसौर 21 नवम्‍बर 22/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सिद्धार्थ पाटीदार ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़े में 30 नवंबर 2022 को पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया जायेगा। सुप्रसिद्ध एनएसवी सर्जन डॉ एस एस मालवीय द्वारा बिना चीरा, बिना टांका, विधि से पुरुष नसबंदी की जाएगी। शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ, धुंधडका एवं नारायणगढ़ में आयोजित किया जायेगा। नसबंदी कराने वाले पुरुष को प्रोत्साहन राशि ₹3000 तथा प्रेरकों प्रेरक राशि ₹400 बैंक खाते में जमा कराई जाएगी।

===============

नगर गौरव दिवस के अंतर्गत आओ नृत्‍य करें कार्यक्रम 25 नवम्‍बर को

मंदसौर 21 नवम्‍बर 22/ नगर पालिका सीएमओ द्वारा बताया गया कि मंदसौर नगर गौरव दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्‍कृतिक एवं अन्‍य कार्यक्रम के अंतर्गत 25 नवम्‍बर 2022 को आओ नृत्‍य करें कार्यक्रम सायं 6 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये संयोजक अधिकारी सुश्री उषा अग्रवाल, प्राचार्य संगीत महाविद्यालय मंदसौर के मो. 9425108512 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

==============

कौमी एकता सप्‍ताह 25 नवम्‍बर तक मनाया जायेगा

मंदसौर 21 नवम्‍बर 22/ अपर कलेक्‍टर ने बताया कि कौमी एकता सप्‍ताह मनाया जायेगा। यह 25 नवम्‍बर 2022 तक कौमी एकता सप्‍ताह मनाया जायेगा।

=============

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुश्री मानिका बत्रा को दी बधाई 

मंदसौर 21 नवम्बर 22/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी सुश्री मानिका बत्रा को थाईलैण्ड के बैंकाक में एशियाई टेबल टेनिस कप में कांस्य पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि सुश्री मानिका ने पहली भारतीय खिलाड़ी के रूप में एशियाई टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में पहुँच कर इतिहास रचा। उनकी उपलब्धि सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुश्री मानिका के उज्ज्‍वल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}