धर्म संस्कृतिमंदसौर जिलासीतामऊ
हज यात्रा जा रहे सलीम खान एवं उनकी धर्म पत्नी का पुष्प मालाओं से किया स्वागत

*****************************************
सीतामऊ- मक्का मदीना हज यात्रा जा रहे सलीम खान एवं उनकी धर्म पत्नी सहित का समाज जन द्वारा निवास स्थान से लेकर सदर बाजार होते हुवे बैंड बाजे के साथ जुलूस निकालकर महाराणा प्रताप चौराहा होते हुए बस स्टैंड से वापसी निवास स्थान पर पहचे जहा नगर एवं महाराणा प्रताप चौराहा पर हज यात्रा पर जाने वाले का वीरेंद्र सिंह राठौड़ धराखेड़ी राजेंद्र सिंह सिसोदिया संकर जमुनिया हितेश भाऊ पत्रकार महेश नीमा बद्रीलाल राठौर शिव शाही ज्यूस चंद्रमल खाती वाशु माली जगदीश चंद्र चौहान सहित ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया