महाविद्यालय प्रांगण में फैली अनावश्यक घास- फूस एवं कटीली झाड़ियों से प्रांगण में साफ-सफाई कार्य कर श्रमदान किया

*******************************
सुवासरा। शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रथम एक दिवसीय दिवा शिविर का आयोजन किया गया! प्रभारी प्राचार्य जगदीश चंद्र बैरागी के साथ प्रो. दिनेश कुमार पाटीदार, प्रो. सुरेश देवड़ा एवं ग्रंथपाल भूपेंद्र रठा ने छात्र- छात्राओं को विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की अनिवार्यता एवं महत्व को समझाया, साथ ही स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी प्रदान करते हुए विद्यार्थियों से अपील की अपने घर, गली- मोहल्ले एवं गांव में स्वच्छ अभियान की जानकारी देकर लोगों को जागरूक करें! बौद्धिक सत्र के पश्चात दिवा शिविर की परियोजना महाविद्यालय प्रांगण में फैली अनावश्यक घास- फूस एवं कटीली झाड़ियों से प्रांगण में साफ-सफाई कार्य कर श्रमदान किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भूरसिंह निंगवाल ने किया।