कोटवार संघ ने सौंपा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार रामपुरा श्री मकवाना को ज्ञापन

===============
कुकड़ेश्वर राजू पटेल
रामपुरा/नीमच(मप्र):- प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की जनता के लिए भिन्न’ भिन्न योजनाओं के तहत सुविधाएं मुहैया की जा रही हैं वही निचले स्तर के कर्मचारियों की सुनवाई नही हों पा रही है जहां उक्त कर्मचारियों को प्रशासन एवं राजस्व विभाग की हर तरह से एवम हर समय सेवा करते लगभग 15-20 वर्ष हो चुके किंतु आज भी उन्हें वेतन के नाम पर केवल फार्मलिटी स्वरूप सूक्ष्म मात्र का वेतनमान प्राप्त होता हैं इसी प्रकार की चंद मांगो को प्रदेश मुख्यमंत्री तक पहुंचाने संबंध में जिला नीमच अंतर्गत रामपुरा तहसील के कोटवार संघ अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा राजपुरा के नेतृत्व में समस्त कोटवारगण द्वारा तहसील रामपुरा तहसीलदार बि के मकवाना को ज्ञापन सौंपा गया कोटवार संघ की मांगो में उनके वर्तमान वेतनमान में वृद्धि करके कलेक्टर रेट में की जाना सहित सेवानिवृत पर पेंशन शुरू की जाना, सेवानिवृत पश्चात परिवार के ही किसी व्यक्ति को कोटवार बनाया जाना प्रमुख हैं उक्त मौके पर तहसील कोटवार संघ के समस्त कोटवारगण उपस्थित रहें।