चंदवासा चौकी पुलिस की बडी कार्यवाही ,फरार आरोपी के मकान से जप्त की गई 70 पेटी अवैध शराब

———————————
*******************”””””*******************
चंदवासा- मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शऱाब की धर पकड के अभियान के दोरान कार्यवाही हेतु श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर व्दारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे श्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकितासिंह के मार्ग दर्शन मे कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी शामगढ कमलेश प्रजापति एवम् चौकी प्रभारी उनि गौरव लाड तथा उनकी टिम व्दारा फरार आरोपी के कब्जे से अवैध शराब जप्त करने मे सफलता हासिल की । घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.11.2022 को चौकी प्रभारी चंदवासा उनि गौरव लाड़ को मुखबीर सूचना मिली की ग्राम भुण्डिया के गोविन्दसिंह पिता गुमानसिंह जाति सौ.राज. ने अपने मकान के बाडे मे ब्लक मात्रा मे अवैध शराब छुपा कर रखी हुई है यदि तत्काल दबीश दि जाये तो सफलता मिल सकती है ।