आल इंडिया कलरिंग एंड हैंडराइटिंग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण संपन्न

*************************
शामगढ़ । कला एवं पर्यावरण से संबंधित नगर की उभरती हुई संस्था चार्वी आर्ट क्रिएशन क्लासेस शामगढ़ एवं रेनबो आर्ट सेंटर भावनगर( गुजरात) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय कल रिंग एवं हैंडराइटिंग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण आज पोरवाल मांगलिक भवन में आयोजित समारोह में वितरित किए गए।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लास की संचालिका श्रीमती वीणा डॉ अमित धनोतिया ने बताया कि विगत दिनों चार्वी आर्ट क्लासेस शामगढ एवं रेनबो आर्ट सेंटर भावनगर( गुजरात) के संयुक्त तत्वाधान में नगर के नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूली बच्चों की कलरिंग हैंडराइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन शामगढ़ में किया गया था जिसके अंतर्गत बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से लेकर सिल्वर मेडल एवं गोल्ड मेडल संस्था द्वारा प्रदान किए गए।
पोरवाल मांगलिक भवन शामगढ़ में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में संस्था द्वारा लगभग 11 सिल्वर एंड गोल्ड मेडल एवं 60 से अधिक सांत्वना पुरस्कार बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रदान किए गए विभिन्न वर्ग में निम्न बच्चों को स्वर्ण एवं रजत पदक दिए गए
स्वर्ण पदक:( नर्सरी वर्ग)-रिद्विक चौधरी, अद्विक काला,रजत पदक: सॉरवी पोरवाल,वर्ग 2: कक्षा 3 से 5, स्वर्ण पदक: आयुर डबकरा, अणिमा काला,वर्ग 3 : कक्षा 6 से 8 ,स्वर्ण पदक: सचिता गोथवाल, अवि धनोतिया वर्ग 4: स्वर्ण पदक: आदित्य पोरवाल, वंशिका डारिया, अदिति पोरवाल, रजत पदक: यशिका चौहान एक्टिव स्कूल अवार्ड श्रीमती वीणा डॉ अमित धनोतिया शामगढ़
कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन आगंतुक अतिथियों श्रीमती संतोष धनोतिया पूर्व प्राचार्य शिशु मंदिर श्रीमती दर्शना मनोचा वरिष्ठ अध्यापिका एवं प्रदेश अध्यक्ष सुमन पावर सोसाइटी श्रीमती कृष्णा नवीन फरक्या सभापति नगर परिषद श्रीमती वंदना जगदीश वेद अध्यक्ष पोरवाल महिला मंडल शामगढ़ ने किया।
स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय क्लास की संचालक श्रीमती वीणा धनोतिया ने दिया स्वागत श्रीमती कौशल्या बाई धनोतिया श्रीमती स्वाति धनोतिया श्रीमती माधुरी काला श्रीमती शिल्पा चौधरी श्रीमती हेमलता मेहता श्रीमती रुचि उदिया श्रीमती सोनू चौधरी श्रीमती कविता गुप्ता ने किया संचालन पोरवाल समाज सचिव मुकेश दानगढ़ ने किया एवं आभार डॉ अमित धनोतिया ने व्यक्त किया।