पशुपतिनाथ मेला में अ.भा. कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

*******/******************
देश के सुप्रसिद्ध कवियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति ये समा बांधा
मन्दसौर। पशुपतिनाथ महादेव मेला के सांस्कृतिक रंगमंच पर प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से लेकर देर रात्रि तक विविध सांस्कृतिक रंगमंचीय कार्यक्रम हो रहे है। शनिवार की रात्रि को सांस्कृतिक रंगमंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन नपा परिषद मंदसौर के द्वारा किया गया। इस कवि सम्मेलन मंे देश के सुप्रसिद्ध कवि विनीत चौहान अलवर,जानी बैरागी धार, शशिकांत यादव देवास, डॉ. भुवन मोहिनी इंदौर, अशोक चारण जयपुर, अमन अक्षर इंदोर, दिनेश देशी घी शाजापुर, दीपक पारिख भीलवाड़ा, मनोज गुर्जर उदयपुर, योगिता चौहान इटावा, वैभव बैरागी मंदसौर, रजनीश शर्मा सीतामऊ व कवि सम्मेलन के सूत्रधार मुन्ना बेटरी मंदसौर ने अपनी-अपनी रचनाओं की ऐसी प्रस्तुति दी कि मंच के सामने उपस्थित श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गये।
कवि सम्मेलन की शुरुआत डॉ. भुवन मोहिनी इंदौर ने मॉ सरस्वती की वंदना वाले गीत से की। इसके बाद देवास के शशिकांत यादव ने अपनी चिर परिचित अंदाज में कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए हास्य विनोद के ऐसे व्यंग किये कि श्रोतागण हंसी से लोटपोट हो गये। इटावा की कवित्री योगिता चौहान ने पशुपतिनाथ की महिमा बताने वाले गीत ‘‘कण कण में शिव है, ऐसे शिव को मेरा नमन है।’’ की प्रस्तुति दी। उदयपुर के मनोज गुर्जर ने मेवाड़ा राजस्थान की शैली में कविता एवं हास्य व्यंग का ऐसा मिश्रण प्रस्तुत किया कि श्रोतागण गुदगुदा उठे।’’ उन्होंने पन्नाधाय की महिमा बताते हुए कहा ‘‘यदि पन्नाधाय नहीं होती तो तो राणा प्रताप नहीं होते।’’ उन्होंने मोबाइल की डीपी. पर व्यंग किया ‘‘सुनहरी जुल्फ देखकर आनंदित नहीं हो यह माधुरी नहीं मांगीलाल भी हो सकता है। उन्होंने बेटियों की महत्ता बताते हुए कहा ‘‘दर्द मॉ बाप से होता है तो रोती है बेटिया’’ रात्रि 10 बजे प्रारंभ हुआ यह कवि सम्मेलन देर रात्रि तक चला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि इस पशुपतिनाथ मेला को 60 वर्ष हो गये है। 60 वर्ष में मेला की यात्रा अनूठी रही है। नपा परिषद के जनप्रतिनिधियों ने मेला आयोजन के लिये काफी परिश्रम किया है। तभी यह विराट मेला यहां इतने सुन्दर स्वरूप में लग पाया है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, जिला महामंत्री गणपत आंजना, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, आध्यात्मिक गुरू शिवकरण प्रधान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोहरलाल जैन, वरिष्ठ पत्रकार मनीष पुरोहित, समाजसेवी नवीन सोमानी आदि का स्वागत नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला, मेला सभापति पिंकी विनय दुबेला, सीएमओ प्रेमकुमार सुमन, नपा सभापतिगण निलेष जैन, शांतिदेवी दिनेश फरक्या, निर्मला नरेश चंदवानी, दीपमाला रामेश्वर मकवाना, मेला समिति सदस्य सुनीता गुजरिया, सुनीता भावसार, गोरर्धन कुमावत, कमलेश सिसौदिया, आशीष गौड़, पार्षदगण दीपक गाजवा, अमन फरक्या, राकेश भावसार, विक्रम भैरवा आदि ने किया।