मंगलेश सुर्यवंशी बने भीम आर्मी एकता मिशन के मंदसौर जिला अध्यक्ष

*************************””””
मंदसौर : भीम आर्मी के मंदसौर जिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने गांव संजीत पहुंचे दलित युवा नेता मंगलेश सुर्यवंशी का भीम आर्मी कार्यकर्ताओ व समर्थकों ने रविवार दोपहर स्वागत किया । दोपहर करीब 1 बजे भीम आर्मी के नवागत जिला अध्यक्ष मंगलेश सूर्यवंशी अपने गांव संजीत पहुंचे, यहां बस स्टैंड पर आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया और भीम आर्मी कार्यकर्ता व समर्थकों ने माला पहनाकर अभिवादन किया और बधाई शुभकामनाएं दी । इसके बाद ढोल धमाके के साथ सूर्यवंशी अपने समर्थकों के साथ सदर बाजार में भ्रमण करते हुए निकले, यहां सभी ग्रामवासियों से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया । सभी ने मंगलेश सूर्यवंशी का स्वागत किया और वह उज्जवल भविष्य की कामना की । गौरतलब है कि विगत कुछ दिनों पहले भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण का मंदसौर दौरा हुआ था, यहां उन्होंने शहर में विशाल आम सभा को संबोधित किया था । भीम आर्मी चीफ के इस दौरे के बाद मंदसौर भीम आर्मी की कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई थी । इसके बाद जिला अध्यक्ष बदलने के कयास लगातार जारी थे । आखिरकार संगठन ने शनिवार को राजधानी भोपाल में मंदसौर भीम आर्मी के नए जिला अध्यक्ष के नाम पर मोहर लगाई और युवा कार्यकर्ता मंगलेश सूर्यवंशी को मंदसौर जिले की कमान सौंपी । मंगलेश इससे पहले संगठन में कार्यवाहक अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर भी पदस्थ रहकर संगठन के लिए कार्य कर चुके हैं । लगातार सक्रियता के चलते संगठन ने जिला अध्यक्ष हेतु उन पर भरोसा जताया और जिम्मेदारी सोपी ।