धर्मधाम गीता भवन में ‘‘अर्द्ध शताब्दी गीता जयंती महोत्सव’’ मनेगा, श्री कालिया संयोजक, श्री काबरा अध्यक्ष बनाया गया

************************************
आयोजन समिति सदस्यों की घोषणा अतिशीघ्र
मन्दसौर। धर्मधाम गीता भवन अध्यक्ष एवं संस्थापक अर्न्त. संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के सानिध्य एवं अध्यक्षता में सार्वजनिक बैठक का आयोजन गीता भवन में किया गया जिसमें धर्मधाम गीता भवन ट्रस्ट द्वारा इस बार ‘‘अर्द्धशताब्दी गीता जयंती महोत्सव’’ व्यापक रूप में मनाये जाने पर विचार किया गया तथा सर्वसम्मति से मंदसौर नगर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री प्रहलाद काबरा को ‘‘अर्द्धशताब्दी गीता जयंती महोत्सव’’ समिति का अध्यक्ष बनाया गया।
इस तरह गीता भवन मंदसौर में वर्षाें से एवं गीता भवन परिवार से जुड़े चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री सम्पतलाल कालिया को अर्द्धशताब्दी गीता जयंती महोत्सव का संयोजक नियुक्त किया गया। इस बार गीता जयंती समारोह 48वां गीता नेत्र शिविर नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं गीता भवन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री जगदीश चौधरी (चौधरी ट्रेक्टर्स) परिवार की ओर से आयोजित किया जाएगा।आयोजन के स्वागताध्यक्ष करनी इंटरनेशनल स्कूल के संचालक श्री राजेन्द्र अखावत को बनाया गया है।
बैठक का संचालन करते हुए गीता भवन ट्रस्ट के सचिव पं. अशोक त्रिपाठी ने बताया कि सात दिवसीय अर्द्धशताब्दी गीता जयंती महोत्सव 31 दिसम्बर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक गीता भवन में मनाया जाएगा तथा इस बार अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर जगतगुरू श्रीश्री 1008 स्वामी श्री रामदयालजी महाराज प्रथम बार नवधा भक्ति कथा का श्रवण अपनी अमृतमय वाणी से करवाएंगे।
पुष्पा पाटीदार महिला सत्संग समिति अध्यक्ष एवं विद्या उपाध्याय आयोजन समिति महिला मण्डल अध्यक्ष
इस अवसर पर माता बहनों एवं भाईयों द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजन हेतु महिला मण्डल समिति का गठन किया गया जिसमें पुष्पा पाटीदार को महिला सत्संग समिति अध्यक्ष बनाया गया तथा इनके साथ श्रीमती रक्षा जैन को प्रचार मंत्री बनाया गया। ये अपनी टीम के पदाधिकारियों की घोषणा करेंगी।
अर्द्धशताब्दी गीता जयंती महोत्सव महिला मंडल समिति की अध्यक्षा श्रीमती विद्या राजेश उपाध्याय को बनाया गया है तथा इस समिति की परम संरक्षिका ज्योतिषज्ञ दीदी लाडकुंवर होगी तथा मंदसौर की समाजसेविका मंगलामुखी किन्नर गुरू अनिता दीदी को संरक्षक बनाया गया है। समिति में राधादेवी कातिया, अंजुकुंवर अखावत, अंजु तिवारी तथा सुमित्रा चौधरी उपाध्यक्ष, चित्रा मण्डलोई, उषा चौधरी, आशादेवी काबरा महामंत्री, प्रतीक्षा (चीनु) शर्मा, मीना पाटीदार सहसचिव, अनुपमा बैरागी, ज्योति विजयवर्गीय मंत्री, समिति सदस्य बिन्दू चन्द्रे, निर्मला माली, प्रेरणा भटनागर, नीता चौबे सहित 51 कार्यकारिणी सदस्य लिये गये।
बैठक में नगर के प्रमुख महानुभाव सर्वश्री कारूलाल सोनी, प्रहलाद काबरा, पं. दिलीप शर्मा, जगदीश चौधरी, राजेन्द्र अखावत, रविन्द्र पांडे, डॉ. दिनेश तिवारी, सम्पतलाल कालिया, ज्योतिषज्ञ दीदी लाडकुंवरजी, चन्द्रकांता मारोठिया, अंजू तिवारी, चित्रा मण्डलोई, विद्या उपाध्याय, पुष्पा पाटीदार, वृतिका पारीख आदि ने अपने विचार रखते हुए कहा कि श्रीमद भागवत गीता का अपना महत्व है तथा यह गौरव की बात है कि गीता का संदेश गीता भवन में प्रतिवर्ष दिया जाता है। इस बार अर्द्ध शताब्दी समारोह मनाया जाना मंदसौर के लिये गौरव की बात है। आयोजन में नगर की सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को आयोजन में अपनी सहभागिता करनी चाहिए।
दीदी लाड़कुंवरजी के सानिध्य में महिला सदस्यों को आयोजन में सहभागिता व आयोजन को सफल बनाने का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर धर्मधाम गीता भवन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के अलावा उपाध्यक्ष जगदीश चौधरी, वरिष्ठ ट्रस्टी बंशीलाल टांक, विनोद चौबे, शेषनारायण माली सहित सर्वश्री सुभाष अग्रवाल, प्रेमचन्द सिसौदिया, शैलेन्द्रसिंह राठौर, जगदीश काबरा, प्रमोद पारिख, रामपालसिंह बापच्या, अमन फरक्या, शंभूसेन राठौर आदि उपस्थित थे।
आयोजन को भव्य रूप देने के लिये विभिन्न समिति प्रमुखों एवं सदस्यों की घोषणा शीघ्र की जाएगी।