
**********************””””**
20 नवंबर,2022 /विश्व बाल दिवस के शुभ अवसर पर चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन मुजफ्फरपुर समिति द्वारा बाल दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुजफ्फरपुर समिति के उपाध्यक्ष सुश्री रतना कुमारी ने बच्चों को आज के दिन का महत्व को बताते हुए कलम, पेंसिल इत्यादि बच्चो को दिए। और बताए की सभी बच्चे अपने देश का भविष्य होते हैं, किसी भी देश के विकास के लिए बच्चों का विकास बहुत जरूरी है। ऐसे में समाज और देश की जिम्मेदारी है कि बच्चों को रहने योग्य बेहतर माहौल और अच्छी शिक्षा दी जाए। इन्हीं भावी प्रतिभाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हमारा भारत देश में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। बाल दिवस बच्चों का राष्ट्रीय पर्व है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता है। भारत में 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल अधिकार सप्ताह मनाया जा रहा है। अंत में उन्होंने सभी को विश्व बाल दिवस की विशेष शुभकामनाएं दिया।