
*************************
20 नवंबर 2022/ चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के तरफ से यूजीसी नेट परीक्षा के तैयारी को लेकर एक ऑनलाइन वेबिनार रखा गया था। फाउंडेशन के संचालक मंडल के अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ जी के अध्यक्षता में वेबिनार चलाया गया। राष्ट्रीय समिति के सदस्या दीक्षा जी के स्वागत भाषण के द्वारा वेबीनार का शुरुआत किया गया। आज का ये वेबिनार खास तौर पर उनके लिए रखा गया था जो यूजीसी नेट का तैयारी कर रहे हैं। वेबिनार के मुख्य अतिथि थे फाउंडेशन के असम राज्य समिति के सलाहकार बोर्ड की सदस्या डॉ. सविता मिश्रा जी। डॉ. सविता मिश्रा जी ने स्टूडेंट को यूजीसी नेट की तैयारी के बारे में विस्तारित रूप से समझाया और उनका जो सवाल था उसका वी समाधान कर के दिया। इसके साथ ही आज के वेबिनार में उपस्थित थे फाउंडेशन के उत्तराखंड समिति के महा सचिब मनीष धवलाकंडी जी, मनीष जी ने इसबार बोहोत ही अच्छे नंबरो के साथ यूजीसी नेट की परीक्षा को पास किए हैं । उन्होंने छात्रों को उनके व्यक्तिगत अनुभव के बारे में बताया और किस तरह से यूजीसी नेट की तैयारी की जाती है इसके बारे में भी बताया । फाउंडेशन के शिक्षा विभाग की प्रमुख गौरी गोगोई जी ने एक बयान में बताया कि उन्हें आशा है कि आज के वेबिनार में उपस्थित प्रतिभागियों को यूजीसी नेट की तैयारी में मदद मिलेगी। अंत में फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति के महासाचिब ज्योतिर्मय जी ने सभी को वेबिनार में जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया और इस वेबीनार के सन्चालक समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही वेबिनार के अध्यक्ष राघव जी के राय के साथ वेबिनार का समापन किया गया। इस वेबिनार का संचालन किया फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति के सदस्य प्रीतेश तिवारी जी ने।