
**********************************
चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के तरफ से एक नया इनिशिएटिव लिया गया “संडे विथ सोशल एक्टिविस्ट”।
फेसबुक लाइभ सेमिनार रहेगा जिसमें हर रविवार को अलग-अलग समाजसेवी “समाज में हमारे दायित्व के बारे में एवं उनके जीवन के बारे में बताएंगे।
फाउंडेशन के संचालक मंडल के अध्यक्ष श्री राघव चंद्रनाथ जी के परामर्श से एक संचालक समिति का गठन किया गया है जिसमें फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति के महासचिव ज्योतिर्मय बरगोहाइ जी को प्रोग्राम संचालक, राष्ट्रीय समिति की सदस्या दीक्षा जी को सह संचालक, राष्ट्रीय समिति के सदस्य मनीष जी को मीडिया इंचार्ज और राष्ट्रीय समिति के सदस्य प्रीतेश तिवारी जी को सह मीडिया इंचार्ज के लिए चयन किया गया।