रणजीत सिंह के ऊपर हुई झूठी रिपोर्ट की स्पष्ट जांच हेतु ग्राम पंचायत मुंदेडी के लोगों ने दिया आवेदन

**************************************
पिपलिया मंडी 18,11,22/ ग्राम पंचायत मुंदेडी सरपंच प्रतिनिधि एवं समाजसेवी कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत के ऊपर कुछ असामाजिक तत्व जो गांव मुंदेड़ी के ही रहने वाले हैं ने उनकी छवि को धूमिल करने एवं उन्हें ब्लैकमेल करने की नियत से अपने परिवार के सदस्यों के द्वारा अपना स्वयं का अश्लील वीडियो वायरल करवाकर उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया हैं इस प्रकार की जानकारी ग्राम पंचायत मुंदेडी के लोगों को लगी जिस पर आम जनता लामबंद होकर पिपलिया मंडी थाने मैं पहुंची और थाना प्रभारी पिपलिया मंडी को निष्पक्ष जांच कर प्रकरण को वापस लेने हेतु एक आवेदन दिया उपस्थित लोगों ने आवेदन में रणजीत सिंह शक्तावत को गांव की शान तथा प्रति वर्ष पांच सात लाख रुपये मंदिर एवं धार्मिक कार्यों में दान देने वाले व्यक्ति के रूप में बताया और शिकायत करने वालों को अश्लील कार्यों में लिप्त होना बताया औंर शिकायत करने वालों के द्वारा इस प्रकार के अश्लील कार्य किए जाते हैं और लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है इस प्रकार का बताते हुए कुंवर शक्तावत के राजनीतिक कैरियर को खराब करने हेतु इस प्रकार का कृत्य किया गया है क्योंकि कुंवर शक्तावत वर्तमान में ग्राम पंचायत मुंदेड़ी के सरपंच प्रतिनिधि है और धार्मिक प्रवृत्ति के होने के साथ ही साथ क्षेत्र में भामाशाह के नाम से जाने जाते हैं आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि जो वीडियो वायरल हुआ है वह हमारे सरपंच प्रतिनिधि के मोबाइल से नहीं बना है और सरपंच प्रतिनिधि द्वारा इस प्रकार के वीडियो को वायरल नहीं किया गया ग्राम वासियों के अनुसार इस प्रकार का अश्लील एवं घिनौना कार्य कर रहे असामाजिक तत्वों को जनप्रतिनिधि होने के नाते कुंवर शक्तावत मात्र उन्हें समझा रहे थे इसी बीच किसी अन्य व्यक्ति ने जो की अश्लील कार्य करने वाले व्यक्तियों का ही साथी था ने वीडियो बनाया और उपरोक्त वीडियो को वायरल किया इससे रणजीत सिंह शक्तावत का कोई लेना देना नहीं है मात्र रणजीत सिंह शक्तावत एक जनप्रतिनिधि और सम्मानीय व्यक्ति होने के साथ ही साथ उनके मकान में ही इस प्रकार का कार्य हो रहा था जिसे वे तथा आम जनता देख नहीं सकती थी और इस प्रकार के कार्य की पुनरावृत्ति ना हो इस हेतु सरपंच प्रतिनिधि ने समझाने का कार्य कर असामाजिक तत्वों को अपने मकान से भगा दिया था इस हेतु निष्पक्ष जांच कर प्रकरण वापस लेने हेतु आवेदन दिया गया है।
इस अवसर पर ग्रामवासी अमृतराम ररोतिया,कालू सिंह हाडा,उप सरपंच प्रतिनिधि भावेश पाटीदार,विष्णुलाल ररोतीयां,मदन सिंह देवड़ा,ठाँ यशपाल सिंह,भैरू सिंह,बाबूलाल धनगर,दुलीचंद कारपेंटर,अनिल कारपेंटर,दशरथ कारपेंटर,ओम धनगर,ज्ञानू धनगर कन्हैयालाल ररोतिया,केशु राम ररोतिया,राजपाल सिंह,महिपाल सिंह,गजराज सिंह,पप्पू दास बैराग,जीवन दास,गुड्डा सिंह आदि अनेकन गणमान्य नागरिक तथा ग्राम वासी उपस्थित थे।