मंदसौर मेले में 22 नवंबर को सुप्रसिद्ध गायक कलाकार आशीष मराठा की टीम सांस्कृतिक रंगमंच पर देगी अपनी प्रस्तुतियां

*************************
मंदसौर -( ललितशंकर धाकड) मध्यप्रदेश के मंदसौर मे अष्ठमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के 60वे मेले में सांस्कृतिक रंगमंच पर रोजाना एक से एक शानदार कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जा रही है । जिसमे 22 नवंबर मंगलवार को बॉलीवुड नाइट में द वॉइस ऑफ मंदसौर सुप्रसिद्ध गायक आशीष मराठा एंड अंकिता मिश्रा सहित पुरी टीम के द्वारा मेले के रंगमंच पर शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।
सुप्रसिद्ध गायक कलाकार आशीष मराठा ने मीडिया से चर्चा कर बताया कि पशुपतिनाथ मेले में 22 नवंबर मंगलवार को बॉलीवुड नाइट मे उनके द्वारा गीत संगीत की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी साथ ही अतिथि कलाकार सिंगर अंकिता मिश्रा द्वारा भी कई गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी जाएगी वही इंदौर के शानदार कॉमेडियन कलाकार दीपक नीमा द्वारा कई तरह के एक्टर्स फ़िल्मी कालकारो की हूबहू आवाजे निकालकर प्रस्तुति दी जायेगी। साथ ही और भी कई साथी कलाकारों और पूरी टीम द्वारा मेले के सांस्कृतिक रंगमंच पर एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी । आपको बता दें कि मंदसौर के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार आशीष मराठा द्वारा पूरे देश भर में जिले के नाम का परचम लहराया है देश के अलग-अलग जगहों पर कहीं आयोजनों में शानदार प्रस्तुतियो के साथ गीत संगीत के कई शो कर चुके है । जिला प्रशासन के तहत गायक आशीष मराठा द्वारा “म्हारा मंदसौर में थाको अभिनंदन है” इस गीत को गाया और कम्पोज़ किया गया है जो काफी लोकप्रिय हुआ है और मन्दसौर स्वच्छ्ता अभियान के लिए भी आशीष मराठा “मन्दसौर बनेगा नम्बर वन” से काफी लोकप्रिय हुए है। इस सांस्कृतिक रंगमंच के कार्यक्रम में 22 नवंबर मंगलवार को रात्रि 8 बजे से बॉलीवुड नाइट में आप सभी बड़ी संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं ।