समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 दिसंबर 2024 शुक्रवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
गुलाटी खाने के चक्कर में हुई मृत्यु
नीमच I रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भदाना निवासी राकेश पिता राजु गरासिया जो कि महाराष्ट्र में कम्बल बैचने गया था तभी गुलाटी खाने के चक्कर में उसकी मृत्यु हो गई I घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई I
========
ग्रामीण विकास निर्माण कार्य एक माह में पूर्ण कर, सी.सी. जारी करें-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास कार्यो की समीक्षा की
नीमच 19 दिसम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास के निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए, कि सभी ग्राम पंचायतों में संचालित सभी निर्माण कार्यो को एक माह की अवधि में पूर्ण करवाएं।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित गौशाला निर्माण, कपिलधारा कूप निर्माण, खेत तालाब, शांतिधाम, खेल मैदान, आंगनवाडी भवन निर्माण, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण आदि कार्यो को एक माह की अवधि में पूर्ण करवाकर, कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने हितग्राहीमूलक एवं स्वरोजगारमूलक योजनाओं तथा निर्माण कार्यो में अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर जनपद सीईओ नीमच एवं जावद को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि पीएम आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों का मकान निर्माण कार्य जारी है, उनकी किश्त समय पर जारी हो एवं जिन हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है, उनका भुगतान रोके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना , जनपद सीईओ, जिला पंचायत की विभिन्न शाखाओं के परियोजना अधिकारी भी उपस्थित थे।
=================
डोर-टू-डोर सर्वे कर, पात्र पेंशन हितग्राहियों को चिन्हित कर, लाभ दिलाएं – श्री चन्द्रा
नीमच जनकल्याण शिविर में हितग्राहियों से रूबरू हुए कलेक्टर
नीमच 19 दिसम्बर 2024, नीमच न.पा. डोर-टू-डोर सर्वे करवाकर पात्र पेंशन हितग्राहियों को चिन्हित एवं सूचीबद्ध करवाकर, छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने गुरूवार को पिपली चौक नीमच सीटी में न.पा. नीमच द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नीमच को दिए।इस मौके पर शहरी विकास परियोजना अधिकारी श्री चंद्रसिंह धार्वे नीमच, सी.एम.ओ. श्री महेंद्र वशिष्ठ, सहायक यंत्री श्री अम्बालाल मेघवाल, श्री प्रवीण आर्य एवं हितग्राही उपस्थित थे।
शिविर में कलेक्टर श्री चन्द्रा ने पी.एम.स्वनिधि योजना के तहत तीन लाभार्थियों को क्रमश:10 हजार एवं बीस-बीस हजार रूपये की राशि का स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया। कलेक्टर ने मंजुबाई को सिलाई कार्य के लिए 10 हजार एवं ईमरान खान को सब्जी ठेले के लिए 20 हजार एवं गेंदाबाई को सिलाई कार्य के लिए 20 हजार की राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
कलेक्टर श्री चन्द्रा ने इन हितग्राहियों से चर्चा कर, पी.एम.स्वनिधि योजना में मिले लाभ किए जा रहे है व्यवसाय एवं दैनिक आमदनी आदि की जानकारी भी ली।
न.पा.नीमच द्वारा पिपली चौक पर आयोजित इस जनकल्याण शिविर में 147 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। इसमें नवीन पेंशन स्वीकृति के 10, पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण के लिए पंजीयन 96 आवेदन, संबल कार्ड के 11, कर्मकार मण्डल के पंजीयन के-2, खाद्यान्न पात्रता पर्ची के 9, पीएम आवास के लिए 14 तथा हेण्डपम्प सुधार व नल लाईन सुधार के लिए पांच आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण कर पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
===============
जनकल्याण शिविर में ईमरान को मिली सब्जी व्यवसाय के लिए 20 हजार की मदद
मंजू व गेंदा बाई को भी सिलाई कार्य के लिए मिली सहायता
नीमच 19 दिसम्बर 2024, मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहे जनकल्याण शिविर हितग्राहियों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। नीमच शहर के पिपलीचौक नीमच में गुरूवार को आयोजित जनकल्याण शिविर कोर्ट मोहल्ला नीमच सिटी निवासी ईमरान खान के लिए वरदान साबित हुआ है। ईमरान फैरी लगाकर हाथ ठेले पर सब्जी विक्रय कर अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं।
ईमरान ने पी.एम.स्वनिधि योजना के तहत एक साल पहले 10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण लेकर सब्जी व्यवसाय प्रारंभ किया था। 10 हजार रूपये का ऋण चुका देने पर ईमरान को बैंक द्वारा पुन: 20 हजार रूपये की राशि का स्वीकृत की गई है। जनकल्याण शिविर में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने ईमरान को सब्जी व्यवसाय के लिए 20 हजार रूपये की राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। ईमरान का कहना है, कि इस राशि से वह अपने सब्जी विक्रय के काम को और बढ़ाएंगा। उसे वर्तमान में 10 हजार रूपये की आमदनी हो रही है, जो बढ़कर 15 से 20 हजार रूपये होने की उम्मीद हैं।
जनकल्याण शिविर ईमरान के अलावा नीमच सिटी निवासी मंजूबाई एवं गेंदाबाई के लिए भी लाभकारी सिद्ध हुआ हैं। इन दोनों हितग्राहियों को सिलाई कार्य के लिए क्रमश: 10 हजार एवं 20 हजार रूपये की राशि का स्वीकृति पत्र कलेक्टर ने प्रदान किया हैं। इससे वे अपने घर पर सिलाई का कार्य कर अपनी आय बढ़ाकर आत्मनिर्भर बन सकेगी।
================
क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जावद – शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जावद में बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) और जीपीसी जावद के तत्वाधान में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
क्विज प्रतियोगिता में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जावद के लगभग [20] छात्रों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में तकनीकी प्रश्नोत्तरी में गैस सिलैंडर तथा प्रशितन वातानुकूलन पर प्रश्न पूछे गए।प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए।क्विज प्रतियोगिता में अमन जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।द्वितीय स्थान विजेश कछावा ने प्राप्त किया।तृतीय स्थान अनिल ने प्राप्त किया।छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया
प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री बाबूलाल गौड़ (कृति संस्था अध्यक्ष ) उपस्थित रहे जिन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न मानक के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य संजय विश्वकर्मा तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
=========
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज 500 मेगावाट क्षमता के सौलर प्रोजेक्ट सिंगोली का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे
कलेक्टर ने की कार्यक्रम तैयारियों की समीक्षा
नीमच 19 दिसम्बर 2024, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज 20 दिसम्बर 2024 को दोपहर एक बजे सुसनेर आगर जिले में आयोजित कार्यक्रम में नीमच जिले की सिंगोली में निर्मित 500 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना बड़ी, कवई एवं बड़ावदा का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर टाउनहॉल नीमच में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में सुसनेर आगर में आयोजित सौर परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री जी के उदबोधन का सीधा प्रसारण किया जावेगा।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में गुरूवार को आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में जिला स्तरीय कार्यक्रम तैयारियों की समीक्षा की और विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपें। कलेक्टर ने कार्यक्रम में आमजनों की अधिकाधिक उपस्थिति एवं सहभागिता का दायित्व जिला पंचायत सीईओ एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास को सौंपा हैं। बैठक में प्रोटोकाल व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, मंच व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, लोकार्पण व्यवस्था सीधा प्रसारण के लिए एलईडी की व्यवस्था आदि दायित्व भी अधिकारियों को सौंपे हैं। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सौपे गये दायित्वों का समय-सीमा में तत्परतापूर्वक निवर्हन कर, कार्यक्रम के सफल आयोजन के निर्देश दिए हैं।
ऊर्जा विकास निगम के श्री निखील कुमार चौहान ने नीमच में स्थापित 500 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना की जानकारी देते हुए बताया, कि नीमच जिले के सिंगोली तहसील में 500 मेगा वाट क्षमता के सोलर प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया जा रहा है। इसमें बडावदा ग्राम में 160 मेगावाट, कवई ग्राम में 170 मेगावाट एवं बडी ग्राम में 170 मेगावाट क्षमता की सोलर पार्क यूनिट का लोकार्पण किया जावेगा। यूनिट 1 एवं यूनिट 2 मेसर्स टी.पी.सूर्या द्वारा स्थापित किया गया है, जो कि कुल 68 मिलियन यूनिट्स प्रति वर्ष बिजली बना रही है। उत्पादित बिजली भारतीय रेल और मध्यप्रदेश बिजली कंपनी द्वारा ली जा रही है। परियोजना को स्थापित करने हेतु कुल 704 हैक्टर जमीन का उपयोग हुआ है जो कि ग्राम बड़ावदा, बड़ी, कवाई, खेड़ा मौका का ढोल, थड़ोद और अरनिया में स्थापित है। यहॉं सिंगल एक्सप्रेस ट्रैकर टेक्नोलॉजी आधारित टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। इस परियोजना की लागत लगभग 1300 करोड़ हैं।
==================
लैंगिंक हिंसा एवं सायबर अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न
नीमच 19 दिसम्बर 2024, नीमच जिले में महिलाओं एवं बच्चों के साथ होने वाली लैगिक हिंसा एवं सायबर अपराधों की रोकथाम के लिए जिला पंचायत नीमच में गुरूवार को कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया, जिला पंचायत सीईओं श्री अरविंद डामोर एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना उपस्थित थे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। तदपश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया ने कहा कि, आज इन्टरनेट का युग हैं। ऐसे में सभी को साईबर फ्राड के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है, फेक कॉल, वीडियों कॉल, अनजान नम्बर से आए वीडियों कॉल को नहीं उठाए और साइबर फ्राड से बचें। कार्यक्रम को जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जनसाहस एवं उड़ान सस्था एवं अधिकारी- कर्मचारी भी उपस्थित थे।
============
दो पीडित परिवारों को आठ लाख रूपये की आर्थिक सहायता
नीमच 19 दिसम्बर 2024, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा श्री पवन बारिया ने राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत दो पीडित परिवारों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हैं। एसडीएम मनासा द्वारा ग्राम पड़दा निवासी अर्शीन पिता इरफान की 26 अगस्त 2024 को पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वारिस इरफान को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हैं।
इसी तरह ग्राम नवलपुरा निवासी सोनु पिता लक्ष्मण की 24 सितम्बर 2024 को सांप के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वारिस लक्ष्मण पिता चंदा गुर्जर को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हैं। ज्ञातव्य हो, कि संबंधित तहसीलदार द्वारा पीडित परिवारो को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए एसडीएम मनासा को प्रस्तुत किया गया था।
=============