मंदसौर जिलासीतामऊ
ग्राम पंचायत बोरखेड़ी जागीर के सालरिया में अंत्येष्टि सहायता दी गई

********************
सालरिया- जनपद पंचायत सीतामऊ के ग्राम पंचायत बोरखेड़ी जागीर के गांव सालरिया में बबली कुंवर सोंधिया उम्र 20 वर्ष की मृत्यु विगत दिनों हो गई है जिसकी अंत्येष्टि सहायता 5000 रुपए उनके वारिसान कारी बाई सौदान सिंह सिसोदिया को प्रदान की गई इस अवसर पर भाजपा सीतामऊ ग्रामीण मंडल मीडिया प्रभारी रमेश पोरवाल सरपंच प्रतिनिधि गोपाल सिंह परिहार सचिव भंवर सिंह राठौर उदय सिंह कृपाल सिंह सिसोदिया महेश पोरवाल आदि गांव वासी उपस्थित थे।