दलौदा हाइवे पर दुर्घनाओं पर अंकुश लगाने हेतु दलौदा थाना प्रभारी ने खड़े रहकर बनवाए बस स्टॉपेज

**************************
मंदसौर दलोदा हाईवे पर आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस ने यातायात नियमों को ध्यान में रखते हुए यातायत दिशा निर्देशक बनाएं।
पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार ने स्वयं खड़े रहकर सड़क कंपनी के कर्मचारियों से दलौदा प्रगति चौराहे पर बसों के खड़े रहने के स्थान पर स्टॉपेज के निशान बनवाए एवं बस संचालकों को नियमित स्थान पर ही वाहन खड़े रखने की हिदायत दी थी।
प्रगति चौराहे पर चारों तरफ से आने जाने वाले वाहनों से यातायात से प्रभावित ना हो दुर्घटनाओं पर अंकुश लगे इस हेतु पुलीस ने प्रयास किया है
दलोदा प्रगति चौराहे पर बस संचालकों द्वारा अनियमित स्थान एवं कहीं पर भी बसु के खड़े रहने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ती है इस हेतु ट्रेन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु बसों के खड़े रहने के स्टॉपेज किस स्थान को चिन्हित किया एवं वहां पर रंग के माध्यम से दिशा निर्देश अंकित किए गए।