ब्लॉक कांग्रेस सीतामऊ द्वारा रानी लक्ष्मी बाई एवं श्रीमती इंदिरा गांधी कि जयंती मनाई गई
क

***†”””********************†*******
सीतामऊ। रानी लक्ष्मी बाई का असली नाम मणिकर्णिका था, बचपन में उन्हें प्यार से मनु कह कर बुलाते थे। उनका जन्म वाराणसी में 19 नवंबर 1828 मराठी परिवार में हुआ था। वहीं आज ही के दिन जन्मी देश कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी देशभक्ति ,बहादुरी, सम्मान का प्रतीक है। ऐसी विरांगना नारी शक्ति कि जयंती ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ द्वारा मनाई गई।
इस अवसर पर भारत जोड़ो पदयात्रा के जिला समन्वयक गोविंद सिंह पवार, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर जामलिया, रमेश मालवीया, ब्लॉक कोषाध्यक्ष भागीरथ भंम्भोरिया, ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहम्मद बबलू भाई, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुंदरलाल सुनार्थी, मंडलम अध्यक्ष भगत कुमावत, डॉ रामचंद्र सहलोत, भेरूलाल राठौर, पवन पाटीदार, विमल पाटीदार, शुभम आंजना आदि उपस्थित थे।